लखनऊ बिल्डिंग हादसा: राकेश सिंघल की पत्नि ने की मार्मिक अपील
लखनऊ में भंयकर हादसा हुआ था , ट्रांसपोर्ट नगर की बिल्डिंग ढहने के बाद कई परिवार सदमें हैं . प्रशासन इस मसले पर अपनी कार्यवाही कर रहा है .लेकिन इन दुखी परिवारों में खुद बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल का परिवार भी है .और इसी दुख को राकेश सिंघल की पत्नी साझा करती हुई नजर आईं . उन्होंने एक वीडियो जारी किया है..और अपने परिवार और साथ ही साथ हादसे के बारे भी कई बातें बताई...उन्होंने सीधे तौर पर मांग की है कि अपनी धारणा के आधार पर किसी को दोषी ना ठहराएं बल्कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए...
मालिक राकेश सिंघल की बीमारी से जंग -
राकेश सिंघल की पत्नी ने बताया कि राकेश सिंघल फिलहाल पीजीआई में भर्ती है... उन्होंने कहा है कि राकेश की आयु 78 वर्ष, जो गंभीर रूप से बीमार हैं, हम इस समय अत्यधिक दुख और व्यथित हैं.उन्होंने उनके स्वास्थ के विषय में भी काफी जानकारी दी ..और बताया कि राकेश सिंघल को 1993 में पहला हार्ट अटैक आया था.. 2011 में एंजियोप्लास्टी सहित तीन बार अलग-अलग अस्पतालों में स्टेंट डाले गए हैं.. इसके अलावा, उन्हें यूरिन और प्रोस्टेट की गंभीर समस्या है... पिछले छह महीनों से स्लिप डिस्क की समस्या के कारण वे बिस्तर से उठने और खड़े होने में भी असमर्थ हैं....
बिल्डिंग बनाने में नहीं की गई नियम कानून की अनदेखी -
मालिक राकेश सिंघल की पत्नी ने बताया बिल्डिंग पूरे नियम कानून के साथ बनाई गई थी ..हमारे भवन का निर्माण पूरी तरह से नियमानुसार हुआ है, और इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं है...उनका खुद का रजिस्टर्ड मेडिकल अप्लायंसेज ऑफिस और गोदाम भी इसी बिल्डिंग में था ...
बारिश हो सकती है हादसे का कारण -
राकेश सिंघल की पत्नी ने अनुमान जताया कि हो सकता भारी वर्षा के कारण पानी नींव में भरने से अथवा सूत्रो के अनुसार ट्रक के पिलर में टक्कर मारने से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है...इसलिए मेरा प्रशासन से अनुरोध और मांग है कि उचित जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए...
जांच के बाद निष्कर्ष के इंतजार की अपील -
साथ ही साथ राकेश सिंघल की पत्नी कहा कि उनके पति राकेश सिंघल शहर के सम्मानित व्यक्ति हैं .ऐसे में उनके ऊपर बिना जांच पूरी किए आरोप लगाया जा रहा है , जो गलत है .मेरे पति राकेश सिंघल लखनऊ के सम्मानजनक नागरिक हैं और अनेक संस्थाओं के साथ मिलकर जनहित के कार्य करने के लिये जाने जाते हैं...यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना किसी वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट के ही हमारी बिल्डिंग निर्माण को निम्न गुणवत्ता का घोषित किया जा रहा है... मेरा प्रशासन से निवेदन है कि दुर्घटना की समुचित और वैज्ञानिक जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाए...
पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है सिंघल परिवार -
राकेश सिंघल की पत्नी का कहना है कि इस त्रासदी में जो परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम इस असीम क्षति के दर्द को साझा करते हैं..इस त्रासदी से हम सभी स्तब्ध हैं....
देखा जाए तो इस हादसे में कई लोगों की जानें गई , लेकिन दूसरे पक्ष को भी सुना जाना आवश्यक है .अगर लखनऊ की बात की जाए तो काम्प्लेक्स मालिक राकेश सिंघल का समाजसेवा में खूब नाम है .. वो लोगों की मदद के लिए लगातार काम करते रहे हैं , ऐसे में ये कहना ठीक नहीं होगा कि उन्होंने लोगों की जिदंगी के साथ खिलवाड़ किया .बस यही कारण है मालिक राकेश सिंघल की पत्नि लोगों से निष्कर्ष का इंतजार करने की अपील कर रही है ...
No Previous Comments found.