बगल में बैठे थे अखिलेश, मल्लिकार्जुन खरगे से हुआ PM मोदी का ईद वाला सवाल तो...

देश में लोकसभा चुनाव जारी है...जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है...दलों के बड़े-बड़े नेता इस समय चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहा रहे हैं...वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं...और इस बार कांग्रेस की नजरे यूपी की सीटों पर ज्यादा है यहीं कारण है कि राहुल गांधी हो या फिर मल्लिकार्जुन खरगे दोनों यूपी में ही डेरा जमाए हुए हैं...हर दूसरे दिन उनका यूपी में आना जाना लगा हुआ है..इसी क्रम में बीते दिन भी मल्लिकार्जुन खरगे ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की...और हमेशा की तरह उनके निशाने पर पीएम मोदी औऱ बीजेपी रही...लेकिन इस बार मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ऐसा मुद्दा छेड़ा जिससे पीएम मोदी और बीजेपी को चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है, क्या है वो मुद्दा आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में... 

यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए 15 मई का दिन बेहद अहम रहा...बुधवार सुबह इंडिया गठबंधन की संयुक्त कॉन्फ्रेंस हुई...जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहें...वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जोरदार प्रहार किया...उन्होंने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोपी भी लगाए...लखनऊ में इंडिया गठबंधन की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के मटन, मुस्लिम और मंगलसूत्र वाले बयान को लेकर बड़ा हमला किया है...मल्लिकार्जुन खरगे से जब ये सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी पर मटन, मुस्लिम और मंगलसूत्र को लेकर हमेशा निशाना साधती है जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो किसी से भेदभाव नहीं करते यहां तक कि ईद वाले दिन तो उनके घर खाना नहीं पकता है...तब जवाब में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम जो भी कह रहे हैं वो शब्द हमारे नहीं बल्कि उनके ही हैं...आप खुद चेक कर लें कि ये शब्द उन्होंने कहे हैं या नहीं...खरगे ने इसी के साथ यह कह कर निशाना साधा कि वो रैलियों में विकास की बातें क्यों नहीं करते? इन 10 सालों में आपकी सरकार की कामयाबी क्या है, उपलब्धियां हैं, उस पर भी बातें करें...प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के पांच किलो मुफ्त अनाज योजना और उसको लेकर किए जा रहे दावे पर भी हमला बोला है...खरगे ने इसी के साथ ये भी दावा किया कि अगर गठबंधन की सरकार आएगी तो हम दस किलो अनाज देंगे.

जाहिर है पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलसूत्र को लेकर बड़ा बयान दिया था जिसके बाद से सियासी बवाल शुरू हो गया था, कांग्रेस को भी चुनाव के दौरान बैठे बिठाए पीएम मोदी को घेरने का एक मुद्दा मिल गया, पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस चुनाव आयोग तक भी गई और मोदी पर कार्रवाई की मांग की....हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो, कांग्रेस घात लगाए बैठी रहती है कि कब पीएम मोदी कुछ बोले और वो उसे अपना सियासी बाण बना ले...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.