17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को घेरा
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आखिरकार मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है और देर शाम वो जेल से बाहर आ गए हैं...आप कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में जेल के बाहर जमा होकर सिसोदिया के रिहा होने का जश्न मनाया. रिहाई के वक्त मनीष सिसोदिया के साथ AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी नजर आए...वहीं जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके दोनों बच्चों और माता-पिता से मुलाकात की...जहां मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो गई...वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, इस दौरान सिसोदिया ने क्या-क्या कहा, आइए जानते हैं इस पूरी रिपोर्ट में...
तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली थी...सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.. मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे.. कथित शराब घोटाले में ट्रायल शुरू होने में हुई देरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में सिसोदिया को जमानत दे दी है...जमानत मिलने के बाद उनके तिहाड़ से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था और वह बाहर आ गए...वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह बाबा साहब के संविधान की बदौलत ही जेल से बाहर आ पाए हैं और इसी आधार पर केजरीवाल भी जल्द ही छूटेंगे...
मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में शिक्षकों के ट्रांसफर, दिल्ली जल बोर्ड, साफ-सफाई तमाम मुद्दों पर बात की...उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा नहीं दिया गया है.. आपके घर में सीवर बंद है, नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं, वो सब 'तानाशाही' की वजह से हो रहा है...मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी हैरान हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता किस मिट्टी से बने हैं. उन्होंने कहा कि वे हैरान रहते हैं कि 17-17 महीने जेल में बिताने के बाद भी ये झुकते नहीं और टूटते नहीं...दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमारा असली साथी अभी भी जेल में बंद हैं और वह जल्द बाहर आएंगे. उन्होंने नारे लगाए, "जेल के ताले टूटेंगे..."
No Previous Comments found.