नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता को प्रसन्न

नवरात्रि के पर्व में इस वक्त पूरा देश डूबा हुआ है ... हर दिन मां के अलग स्वरूप को समर्पित होता है.और आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है .. नवरात्र का पांचवा दिन मां स्कंदमाता के नाम होता है.... मां के हर रूप की तरह ये रूप भी बेहद सरस और मोहक है.... स्कंदमाता अपने भक्त को मोक्ष प्रदान करती है...चाहे जितनाभी बड़ा पापी क्यों ना हो अगर वो मां के शरण में पहुंचता है तो मां उसे भी अपने प्रेम के आंचल से ढ़क लेती है..... मां स्कंदमाता को मां दुर्गा का मातृत्व परिभाषित करने वाला स्वरूप माना जाता है.तो चलिए आज मां के इस कोमल रूप से आपका परिचय करवाते हैं

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.