अज्ञात बालिका का सव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी

रायगढ़ / छत्तीसगढ़- सुबह केलो नदी में खर्राघाट के पास एक अज्ञात बालिका का सव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।जिसका उम्र क़रीब 12-13 वर्ष बताया जा रहा था और पानी में डूबी हुई मिली है । मृत बालिका  नीले रंग का टी शर्ट पहनी हुई है। जिसमें ST PAUL’S HIGH SCHOOL PATNA लिखा हुआ है, और गले में लाल धागा में दुर्गा माँ का लाकेट भी है, बायें हाथ की उँगली में अंगूठी पहनी है तथा बायें पैर में कालाधागा बंधा है । और दाहिने हाथ में अतिरिक्त एक छोटी उँगली है, दाहिने हाथ की हत्थेली में लाल स्याही से फूल जैसा  बना हुआ है । कृपया बालिका की पहचान होने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर (9479193210)  या पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ (9479193299) को सूचित करें ।

रिपोर्टर -सरोज श्रीवास 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.