राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर किया विरोध-प्रदर्शन

श्रीगंगानगर :  26 जुलाई 2024: राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर शुक्रवार को राजस्थान पथ परिवहन निगम श्रीगंगानगर आगार के सेवानिवृत्त एवं सेवारत कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर आमसभा का आयोजन किया गया। संयुक्त मोर्चा सचिव अवतार सिंह सिधु ने बताया कि इस आमसभा में वक्ताओं ने डीडवाना विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान के रोडवेज विरोधी बयान को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दिसम्बर 2012 से दिसम्बर 2018 तक भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे यूनुस खान ने 20 जुलाई, 2024 को विधानसभा में परिवहन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान डीजल महंगा होने के कारण प्रदेश में रोडवेज की बसों को बढ़ावा देने के बजाय लोक परिवहन सेवा की निजी बसों की संख्या का विस्तार करने की पुरजोर वकालत की है। यूनुस खान ने रोडवेज की बजाय लोक परिवहन और प्राइवेट बसों को बढ़ावा देने की बात कहकर राजस्थान रोडवेज के लाखों कर्मचारियों का और राजस्थान रोडवेज की सेवाओं का अपमान किया है। वक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तविकता यह है कि राजस्थान रोडवेज ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में लोगों के परिवहन का सस्ता, सुलभ और सुरक्षित साधन है। इसे बंद करने की बात करना यूनुस खान की विवेकहीनता तथा प्राइवेट बस संचालकों से उनके गठजोड़ को दर्शाता है। उनके रोडवेज विरोधी बयान को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सभी ने इस गलत बयान की कड़ी भर्त्सना की। आमसभा के पश्चात् विरोध-प्रदर्शन करते हुए रोडवेज कर्मियों द्वारा विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान का पुतला फूंका गया तथा रोडवेज विरोधी बयान के कारण रोडवेज कर्मियों ने विधायक व पूर्व परिवहन मंत्री युनूस खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जरनेल सिंह, संजय झाझडिय़ा, अवतार सिंह, मनोज सुथार, जसविन्द्र बुट्टर सहित बड़ी संख्या में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं रोडवेज के सेवानिवृत्त व सेवारत कर्मचारी उपस्थित थे।

 रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.