डबल इंजन की सरकार का कारनाम , गरीबों के सिर से छिनी जा रही छत

बुलडोजर ने यूपी में सरगर्मियां बढ़ाई हुई हैं .. लेकिन मध्यप्रदेश में भी बवाल कम नहीं है .. जी हां .. मध्यप्रदेश में एक बुलडोजर ने गरीब का घर तोड़ दिया ... परिवार को बारिश के दिनों में सड़क पर भटकने को मजबूर कर दिया ....डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद मध्य प्रदेश में एक परिवार के साथ ऐसा अन्याय हुआ ... सोचिन जहां देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास गरीबों को पक्का मकान, मजदूरों को रोजगार हाथ ठेला वालो को कर्ज देकर रोजगार चलाने की गारंटी दे रहे हैं ,  फुटपाथ पर रोजगार करने वालो को प्रोत्साहित कर रहे हैं ..वहीं गरीब का बना बनाया प्रधानमंत्री आवास तोड़ दिया गया ..पन्ना के वाडृ नं. 26 पुराना पन्ना मे प्रधानमंत्री आवास को राशि नगरपालिका द्वारा जीओ टैकिंग के बाद ही मिली गरीब ने अपना पुस्तैनी कच्चा मकान तोड़ कर कुछ पैसा स्वय का लगाकर पक्का बनाया मकान बनकर तैयार हुआ और तैहसीलदार ने सरकारी कब्जा बता कर बिल्डोजर से जमीदोज कर दिया । फरियादीया सुनीता गुप्ता पति जागेश्वर प्रसाद गुप्ता अपने परिवार के साथ निवास करती थी नगरपालिका के सभी टेक्स अदा करती थी। पंचायत के द्वारा मकान बनाने की अनुमति भी थी। इनसब के वावजूद भी मकान तोडफ़ोड़ डाला । बरसात के मौसम मे सिर छिपाने को भी नहीं है .हितग्राही ने पहली किश्त में रिश्वत के दस हजार रुपये नगद देकर बाकी शेष 90 हजार की रकम बाद में देने का अनुरोध किया था । लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद में शेष 90 हजार रकम नही दिए जाने के कारण तहसीलदार पन्ना ने 2 नोटिस जारी कर पेशी पर किया तलब पन्ना पटवारी द्वारा उक्त रिश्वत की नगद के रूप में ली गयी राशि फोन पे के माध्यम से हितग्राही को कि वापिस सवाल यह उठ रहा जियोटेग होने के बावजूद भवन निर्माण की स्वीकृति, नल कनेक्शन की स्वीकृति, लाइट की स्वीकृति, भवन प्रमाण पत्र, नगरपालिका की टैक्स रसीद मकान की फोटो सहित सारे दस्तावेज थे हितग्राही के पास इन सबके बावजूद आखिर प्रधानमंत्री आवास के मकान पर क्यों चलाया गया बिल्डोजर ..ये बड़ी सवाल है इससे साफ जाहिर होता हैं नाप का सफाई दरोगा चौरसिया, सी.एम.ओ. और तैहसीलदार, पटवारी, को रिश्वत ना देने के कारण गरीब के प्रधानमंत्री आवास पर सोची समझी साजिश के तहत अवैध अतिक्रमण के नाम का सहारा लेकर हितग्राही के ताले लगे मकान पर सामान सहित PM आवास के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया .. पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की "लाड़ली बहना योजना" के अन्तर्गत  हितग्राही सुनीता गुप्ता का PM आवास पास हुआ था...अब सवालों के घेरे में जिला प्रशासन की अवैधानिक कार्यवाही । 

अब इस मसले मे ज्यादा कुछ नहीं बस यही कहा जा सकता है कि ...अब पन्ना कलेक्टर, और पन्ना विधायक को चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास को जमींदोज करने वालो पर दण्डात्मक कार्यवाही करे और गरीब के गिराये गये प्रधानमंत्री आवास को पुनः बनाने राशि जारी करे .... हालांकि पन्ना मे लगभग तीन हजार से अधिक आवास बने है अनेकों अधूरे है जिनकी राशि भी बगैर रिश्वत के जारी नहीं की जाती ....अब सोचने वाली बात ये है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है , और उसके बाद भी ऐसी खबरें आना वाकई हैरान करती है ....जो सरकार भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करती है ..उसी की सरकार में एक गरीबा का घर मनमाने अंदाज में जमींदोज कर दिया जाता है .... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.