इंग्लिश विथ फन कार्यक्रम को लेकर समर कैंप का आयोजन किया गया

समस्तीपुर :   प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के द्वारा जिले के 6 प्रखंड समस्तीपुर, कल्याणपुर, दलसिंहसराय, सिंघिया, पटोरी एवं रोसरा प्रखंड में क्लास 4, 5 एवं 6 के बच्चों के साथ विद्यालय के पोषक क्षेत्र में इंग्लिश विथ फन कार्यक्रम को लेकर समर कैंप का आयोजन किया गया।  साथ ही उनको शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। गांव में प्रत्येक वालंटियर के द्वारा 10 से 15 बच्चों को चिन्हित तथा मूल्यांकन कर उनकी सूची बनाई गई तत्पश्चात वालंटियर एवं बच्चों की सुविधा के अनुसार सुबह एवं शाम में 2 घंटे बच्चों के साथ इंग्लिश विथ फन प्लानर और इंग्लिश टू हिंदी स्टोरी बुक के द्वारा बच्चों का कक्षा संचालन किया जा रहा है, इंग्लिश विद फन कार्यक्रम में बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियां प्रतिदिन एक इंग्लिश में स्टोरी रीडिंग एवं उसका हिंदी अनुवाद पर चर्चा करना प्लानर गतिविधि के द्वारा सात 7 बिंदुओं को बताया गया जिसमें बातचीत की करना, सुनना पढ़ना और चर्चा करना, एक दूसरे को बताना, चित्र बनाना और लिखना, डिक्शनरी टाइम गतिविधि लेटर के द्वारा डिक्शनरी का निर्माण करना, खेलो गतिविधि के द्वारा अंग्रेजी के खेल करवाना, प्रत्येक शनिवार को किसी एक इंग्लिश के स्टोरी को लेकर बच्चों के द्वारा रोल प्ले करना, प्रत्येक दिन अंग्रेजी के खेल करना बॉडी राइटिंग, ऑर्डर ऑर्डर, लेटर जंप, मिरर मिरर, कलर हट ट्रेन राइट, कॉल टू एक्शन, सिली क्लैपिंग इत्यादि खेल प्रतिदिन बच्चों के साथ करवाए जाते हैं। जिससे बच्चों का शब्द एवं सेंटेंस पावर बढ़ता है। प्रथम के डिविजनल कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार ने बताया कि इंग्लिश विथ फैन समर कैंप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के इंग्लिश के प्रति डर और झिझक को दूर करना एवं प्रतिदिन के बोलचाल एवं दैनिक दिनचर्या में उसको इस्तेमाल में लाना था जिससे बच्चें इंग्लिश के अर्थों को उसके सेंटेंस और शब्द को धारा प्रवाह पढ़ सके। जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि इंग्लिश विथ फन कार्यक्रम 6 प्रखंडों में 480 वॉलिंटियर एवं लगभग 9000 बच्चों के साथ संचालित किए जा रहे हैं यह समर कैंप कार्यक्रम 15 मई 2024 से 15 जून 2024 तक संचालित किए जा रहे हैं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वालंटियर को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा लर्न की गूगल कोर्स करवाया जा रहा है साथ ही उससे संबंधित क्विज कंपटीशन का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी वालंटियर को इंग्लिश विथ फन कार्यक्रम का प्रमाण पत्र प्रखंड स्तर पर एवं जिला स्तर पर उन्हें दिए जाएंगे। प्रथम के प्रखंड समन्वयक रितु कुमारी, आंचल कुमारी, चंचल कुमारी, अंश कुमार, अभिषेक कुमार, मीनाक्षी कुमारी अपने-अपने प्रखंडों में बेहतर तरीके से कार्यक्रम को संचालित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.