बाल उत्सव के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 10वीं तक के छात्रों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। इसमें छात्रों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न तरह के प्रारूप को प्रदर्शित कर विषय वस्तु को समझाया‌ इस मौके पर छात्रों के द्वारा मानव संरचना, तेजस मिसाइल, सांस प्रणाली,प्रकाश संश्लेषण क्रिया, ट्रैफिक कंट्रोल, वॉटर फाउंटेन, पवन चक्की, हाइड्रो पावर प्लांट, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, प्रिज्म इफेक्ट, सौरमंडल, वाल्केनो, हाइड्रोलिक प्रेस, इलेक्ट्रिसिटी फ्लो, सोलर सिस्टम आदि मॉडल प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें प्रायोगिक शिक्षा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हम देखकर जल्दी किसी विषय वस्तु को समझ सकते हैं। इसलिए विद्यालय में आज विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत मॉडल का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अभिभावक सुभाष चंद्र झा,  मुरारी कुमार झा, राकेश कुमार झा शिवनाथ मिश्रा, धीरज कुमार राय ने छात्रों को पुरस्कृत किया। मौके पर राम किशोर राय, संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, रामानंद मिश्रा, अमरजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुधीर कुमार राय, चंद्रशेखर झा, सुमन कुमार चौधरी, राज कुमार राय, नीरज कुमार, रवि शंकर, शशिकांत प्रसाद सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.