देवधा पुरानी पोखर स्थित भागवत कथा समापन के उपरांत कवि सम्मेलन हुआ आयोजित

समस्तीपुर :  'जहिया सं कनियां भ गेलै बीपीएससी पास ,तहिया सं हमरा लेल बनलै ओ त चवनप्राश' करियन से पधारे साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त युवा कवि अमित मिश्र ने जब इन पंक्तियों का सस्वर काव्यपाठ किया तो पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा। मौका था देवधा पुरानी पोखर स्थित भागवत कथा समापन के उपरांत आयोजित कवि सम्मेलन का।  कार्यक्रम का उद्घाटन दीपप्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ।बतौर मुख्य अतिथि रोसड़ा के सब-रजिस्ट्रार मैथिली के लब्धप्रतिष्ठित युवाकवि डॉ भास्कर ज्योति ने साहित्ये मे अछि शक्ति जे जोड़ि सकैत अछि टूटल तार  की प्रस्तुति से कलम के महत्व को दर्शाया। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार सह पत्रकार चांद मुसाफिर ने जब' बीत गए सावन के मेह रे 'गाकर कोमल भावनाओं का खूबसूरत इजहार किया तो सभी वाह वाह कह उठे।

मंच संचालन करते हुए आचार्य विजयव्रत कंठ ने मैथिली रचना ' अपनाबियो उत्पाद  स्वदेशी इ सुंदर व्यवहार यौ के द्वारा राष्ट्रप्रेम का आह्वान किया। बछबारा से पधारे वरिष्ठ गजलकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने  महलों की बात हो चुकी बहुत ,दर्द झोपड़ी का लिखने दो से वंचित वर्ग की समस्या को उजागर किया। युवा शायर  राहुल भारद्वाज ने  कोई सरदार थे सच में कोई आजाद थे सच में के दमदार पाठ से वर्तमान आदर्शविहीन राजनीति पर तंज कसा। युवा गजलकार गौतम गुमनाम ने अगर मैं सच नहीं कहता खफा दुनिया नहीं  होती पेश कर वाहवाही लूटी। नवोदित स्थानीय कवि कृष्ण कुमार ने भी जिनका मैं इंतजार करता हूं वो किसी और की राह देखते हैं  गाकर लोगों को झुमाया।लीजेंड क्लासेज के निदेशक ऋषिराज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कवियों को अंगवस्त्र,पाग और फूलमाला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। धन्यवादज्ञापन क्षेत्र के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता कुश भारद्वाज ने किया। मौके पर चंदन कुमार राय,संजीत कुमार राय,राजाराम राय, शिवव्रत कंठ, अनिल प्र सिंह,रंजीव प्र सिंह,यशकांत कुमार राय,गोविंद चौधरी , प्रणव कुमार भारद्वाज, अखिलेश कुमार चौधरी,विपिन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे । समापन शांतिमंत्र से हुआ।

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.