सपा कार्यकर्ताओं ने सपा को ओट देकर पप्पू निषाद को जिताने की अपील की

संतकबीरनगर :  लोकसभा क्षेत्र खलीलाबाद से सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद उर्फ लक्ष्मी कांत निषाद के पक्ष मे आज मेहदावल विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने जन सम्पर्क कर सपा को ओट देकर पप्पू निषाद को जिताने की अपील की जिसमें प्रदेश सचिव शकुंतला यादव, कोषाध्यक्ष सपा डा.मालती यादव, राजेन्द्र यादव विधानसभा अध्यक्ष मेहदावल, तारकेश्वर यादव जिलाध्यक्ष, जिलापंचायत सदस्य रामजी यादव फौजी, हामिद अंसारी, विधानसभा उपाध्यक्ष डा.अवैइल रहमान, वरिष्ठ सपा नेता सुभाष यादव  आदि ने डोर टू डोर पहुंच कर 25मई को सपा के पक्ष में साईकिल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील की।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.