यह चुनाव राम मन्दिर बनवा ने वालो एवं कारसेवको पर गोली चलवाने वालो के बीच का है

 सन्त कबीर नगर :{ खलीलाबाद } निश्चित रूप नरेन्द्र मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है संपन्न हुए 5 चरण के चुनाव का परिणाम मे 310 सीटे हम जीत चुके है उक्त बाते गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कही इंडी एलायंस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह चुनाव राम मन्दिर बनवा ने वालो एवं कारसेवको पर गोली चलवाने वालो के बीच का है वे आज खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल मे आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि इंजिनियर प्रवीण निषाद को आप लोग सीधा साधा जरूर देख रहे हैं लेकिन भोलाभाला दिखने ये प्रवीण निषाद बहुत खतरनाक है सन्त कबीर नगर के विकास के लिए ये हमसे लड़ जाता है ये उसी का परिणाम है कि जनपद मे विकास की गति तेज हुई है । अपने कार्यकाल मे इन्होने रेलवे अंडर पास , सड़को के चौड़ीकरण , समय माता मन्दिर के जीर्णोद्वार , सहित सैकड़ो विकासशील लाभकारी योजनाओ से जनपद को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है ।सपा कांग्रेस की इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया है कांग्रेस 40 सीट भी नही निकाल पायेगी , समाजवादी पार्टी तो 4 सीट भी नही निकाल पायेगी ।दोस्तो ! 6 तारीख को राहुल बाबा और अखिलेश यादव गर्मी की छुट्टी मनाने विदेश जा रहे है , इन्हे गर्मी बर्दाश्त नही होती है । मोदी जी तो 23 सालो से निरन्तर काम कर रहे है यहां तक की दिवाली के अवसर पर सेनाओ के साथ दीपावली मनाते है । यही नही समाजवादी पार्टी के नीतियो और शासन काल को गुण्डो माफियाओ का राज बताया । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मे गुण्डो माफियाओ का बोलबाला था बहनो को बाहर निकलना मुश्किल हो गया था । लोग हमेशा अनहोनी की आशंका मे भय मे भयभीत रहते थे । लेकिन प्रदेश मे मोदी जी के नेतृत्व मे बीजेपी की योगी सरकार ने गुण्डो माफियाओ का खात्मा कर प्रदेश वासियो को सुख शान्ति का माहौल दिया । 

इसी क्रम मे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी , धनघटा विधायक गणेश चौहान , मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी , लोकसभा चुनाव संयोजक राम ललित चौधरी , प्रभारी कुशीनगर पूर्व विधायक रजनीकांत त्रिपाठी , जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव , एमएलसी सुभाष यदुवंश आदि तमाम लोगो ने जनसभा को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम , पूर्व सांसद डां रमापति त्रिपाठी , खजनी विधायक श्रीराम चौहान , क्षेत्र उपाध्यक्ष संजीव राय , पूर्वसांसद अष्टभुजा शुक्ल इंद्रजीत मिश्र पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल , लालू त्रिपाठी पवन जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव , ब्लाक प्रमुख पौली राम मिलन यादव , अमर राय सहित तमाम लोग मंचासीन रहे ।

  रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.