कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता की बैठक आयोजित
सिंगरौली : कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में जिला एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार मे आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रमीण एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला पंचायत सिंगरौली के सौजन्य से हमारा शौचालय हमारा सम्मान की थीम पर 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक होने वाले आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुयें कहा कि अभियान के लिए निर्धारित तिथियों के अनुसार सभी को आगे बड़कर कार्य को मूर्तरूप देना है। इसके लिए सभी को आगे आना होगा।वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि गैर क्रियाशील सीएससी की पहचान कर क्रियाशील बनाना होगा। जल परीक्षण व्यावहार परिर्वतन, शौचालय की मरम्मत, पीएचई एवं जन निगम को समस्त सामुदायिक स्वच्छता परिसरो में जहा पर नल जल नही है वहा उपलंब्ध कराना होगा। तथा जनपद स्तरीय अमले के पुराने शौचालय की मरम्मत सामुदायिक स्वच्छता परिसर के रखरखाव के संबंध में बताया गया। जिलें में ठोस एवं तरल अपष्टि प्रबंधन हेतु निर्मित कियें गये कार्यो का सत्यापन कर मॉडल घोषित किया जायेगा। बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, एसडीओ वन विभाग एन.के त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जल निगम के महाप्रबंधक पंकज वाधवानी, पीएचई के सहायक यंत्री सहित स्वच्छता समन्वयक श्रीमती रंक्षा सिंह उपस्थित रही।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.