स्वाति मालीवाल के साथ हो रही है साजिश', BJP ने किया बड़ा दावा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जब से अन्तरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं तब से लगातार धुंआदार रैली कर रहे हैं, और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं...इसी को लेकर वो जी जान से लगे भी हुए हैं...जहां आज केजरीवाल लखनऊ में हैं और इंडिया गठबंधन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की...इस दौरान केजरीवाल के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव नजर आएं...लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि जब केजरीवाल लखनऊ आएं तो एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ विभव कुमार भी दिखाई दिए...जी हां वहीं विभव कुमार जिसपर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में कथित तौर पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगा है...इतना ही घटना के सामने आने के बाद खुद केजरीवाल ने संज्ञान लेते हुए विभव के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी...लेकिन कार्रवाई करना तो छोड़िए वो बकायदा विभव के साथ घूम रहे हैं और अपने साथ आज लखनऊ भी लेकर आएं जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं...ऐसे में बीजेपी ने मामले को लेकर बड़ा दावा किया है...देखिए हमारी से खास रिपोर्ट...

तिहाड़ जेल में 51 दिन बिताने के बाद बाहर आए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार आज लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की...उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहें...इस बीच, उनके एयरपोर्ट पर पहुंचने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया, लेकिन दौरान लोगों की नजर विभव कुमार पर पड़ गई...जी हां केजरीवाल के साथ वहीं विभव कुमार दिखाई दिएं जिस पर सीएम आवास में कथित तौर पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्‍वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है...स्‍वाति मालीवाल ने खुद पीसीआर पर फोन करके इस बात की जानकारी दी थी, जहां मामला तूल पकड़ने के बाद केजरीवाल ने कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई...वहीं विभव कुमार केजरीवाल के साथ खुलेआम घूमफिर रहे हैं...जिसका वीडियो शेयर कर बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर हमला बोला है...बीजेपी ने दावा किया है कि स्‍वाति मालीवाल पर ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि खुद केजरीवाल ने कराया था...

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आम आदमी पार्टी के चरित्र में झूठ, धोखा व साजिश है। लखनऊ एयरपोर्ट की यह फोटो इसका उदाहरण है। जब भी महिलाओं के आत्म सम्मान की बात हुई है आम आदमी पार्टी का चरित्र सामने आ गया है। महिलाओं के विरुद्ध अपराध का यह पहला मामला नहीं है।" 

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल अपने साथ हुई घटना की जानकारी 112 पर कॉल कर दिल्ली पुलिस को दी थी.. स्वाति मालीवाल ने बताया था कि सीएम आवास में वो केजरीवाल से मिलने गई थी जहां वो बैठकर इंतजार कर रही थी तभी वहां आए केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की...जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी...केजरीवाल ने खुद इस घटना का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही, लेकिन आज की ये तस्वीरें तो कुछ और ही बयां कर रही हैं...फिलहाल अभी तक केजरीवाल ने इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है,अब इस पर वो क्या बोलते हैं ये देखना दिलचस्प होगा...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.