PCS और RO/ARO परीक्षा को लेकर छात्रों के आंदोलन को आप सांसद सजंय सिंह का समर्थन
PCS और RO/ARO परीक्षा को लेकर छात्रों के आंदोलन को आप सांसद सजंय सिंह का समर्थन
देश का सबसे बड़ा राज्य यानि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा हमेशा से ज्वलंत रहता है और इसी बीच जिस तरह से कई परीक्षाओं के पेपर आउट हुए लीक हुए उससे युवा वर्ग परेशानी में आ गया है। तो वहीं प्रयागराज में हजारों युवा जो भविष्य की दिशा तय करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस की बर्बरता का सामना कर रहे ये युवा जो हमारे देश का भविष्य है आधार है केवल एक अधिकार की मांग कर रहे है। PCS और RO/ARO परीक्षा को एक ही दिन कराने का। इन छात्रों का यह विरोध न केवल उनकी मेहनत और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए है, बल्कि यह इस बात को लेकर भी है कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी या भेदभाव न हो।
इसको लेकर जहाँ एक तरफ आंदोलनकारी छात्रों के खिलाग शासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एफआईआर करा दी है तो वहीं दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह ने PCS और RO/ARO परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपना यानि आम आदमी पार्टी का समर्थन दे दिया है। इस दौरान इस मुद्दे पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी, योगी, अमित शाह और उनके अंधभक्तों से एक सवाल है: इस संघर्ष में क्या फर्क है? क्या इन छात्रों का संघर्ष हिंदू या मुसलमान होने के आधार पर विभाजित किया जा सकता है? जब इन युवा छात्रों पर लाठियाँ चलती हैं, तो क्या यह सवाल किया जा सकता है कि इनमें कौन हिंदू है और कौन मुसलमान? क्या यह विरोध किसी धार्मिक आधार पर है, या ये छात्र अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं?
उन्होंने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी की दर निरंतर बढ़ रही है, और इसके खिलाफ छात्रों का यह संघर्ष पूरी तरह से उचित और लोकतांत्रिक है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि योगी सरकार ने इस आंदोलन को दबाने के लिए हिंसा का सहारा लिया है। पुलिस द्वारा लाठियाँ बरसाना, छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध को कुचलने का प्रयास करना, यह लोकतंत्र की हत्या है। क्या यह वही सरकार है जो "बंटोगे कटोगे" जैसे नफरत भरे नारे देती है और आज छात्रों से कहती है "नौकरी माँगोगे तो पिटोगे"?
आम आदमी पार्टी इस आंदोलन में युवाओं के साथ खड़ी है। हम अहंकारी भाजपा सरकार और आयोग से अपील करते हैं कि वह छात्रों की जायज मांगों को सुने। छात्रों को लाठी और दमन के जरिए नहीं, बल्कि बातचीत और समझदारी से समाधान मिलना चाहिए।आम आदमी पार्टी हर स्तर पर इस संघर्ष में के छात्रों युवाओं के साथ खड़ी रहेगी, और हम सरकार और आयोग से मांग करते हैं कि वे छात्रों के हक में तुरंत उचित कदम उठाएं!
No Previous Comments found.