11 साल से जेल में बंद आसाराम बापू को कब मिलेगी रिहाई ?
आज से ठीक 11 साल पहले 31 अगस्त 2013 को आसाराम बापू को गिरफ्तार किया गया था...एक वो दिन था और एक आज का दिन हैं, जहां पिछले 11 सालों से आसाराम बापू जेल में बंद है...ये उनकी कैद का 11वां साल है और फिलहाल, दूर-दूर तक उनकी रिहाई की कोई उम्मीद नहीं है...आसाराम 83 साल के हो गए हैं और दिन पर दिन उनकी उम्र ढलती जा रही है, जेल में रहते हुए उनकी तबीयत भी बिगड़ रही है...जब आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी...तब से जेल के बाहर की खुली हवा बापू को फिर कभी नसीब नहीं हुई...हालांकि, इस दौरान जोधपुर सेंट्रल जेल का दरवाजा कई बार खुला...कई कैदी जेल से रिहा हो गए...यहां तक कि इस जेल में सलमान खान जैसे सेलिब्रिटी भी बाबा के रहते हुए अंदर आए और तीन दिन में ही बाहर आ गए, लेकिन आसाराम नहीं आ सके...इसी को लेकर आसाराम के भक्तों ने बीते दिनों भारी संख्या में लखनऊ के धरना स्थल इको गार्डन में इक्ट्ठा होकर प्रदर्शन किया...श्री योग वेदांत सेवा समिति की ओर से आसाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया...धरना स्थल पर हजारों की संख्या में बापू के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग उठाई...
आसाराम का जन्म 17 अपैल 1941 को हुआ था...इस हिसाब से उनकी उम्र 83 है...आसाराम इन 83 सालों में 11 साल सलाखों के पीछे गुजार चुके हैं और कई बार आसाराम ने अपनी उम्र को हथियार बनाते हुए भी अदालतों से जमानत, रिहाई और पेरोल की मांग की.. मगर, अदालतों ने उन पर कोई रहम नहीं दिखाया...उधर, उम्र और चाल-चलन के आधार पर उम कैद की सजा पाए अमरमणि त्रिपाठी और आनंद मोहन समेत कई कैदी जेलों से आजाद हो चुके हैं...और तो और गुजरात दंगों में बिल्किस बानों के साथ बलात्कार के आरोपियों को भी रिहाई मिल चुकी है...मगर, आसाराम का नंबर अभी तक नहीं लगा है...असल में आसाराम बापू पर एक नहीं बल्कि दो-दो रेप केस हैं और दोनों में वो दोषी पाए गए हैं...लेकिन 11 साल गुजरने के बावजूद उन्हें एक बार भी जेल से बाहर आने का मौका नहीं मिला...इसी को लेकर बीते दिनों श्री योग वेदांत सेवा समिति की ओर से संत आसाराम बापू की रिहाई को लेकर आयोजित धरने में देश प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में बापू के भक्तजनों ने शिरकत की...इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष स्वामी नृत्य गोपाल जी के उत्तराधिकारी स्वामी कमल नयन भी पहुंचे और कहा कि संत शिरोमणि आसाराम बापू जी को न्याय जरूर मिलेगा...
मौके पर श्रीयोग वेदांत सेवा समिति से जुड़े युवा सेवा संघ के धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बापूजी को फर्जी मुकदमें में फंसाया गया है अब सनातन धर्म की सरकार है तो संत आसाराम बापू जी को न्याय क्यों नहीं मिल रहा है। रैली में आसाराम बापू के समर्थन में नारे लगाए गए। एवं उनकी निर्दोषता के बैनर एवं पोस्टर सभी के हाथों में देखे गए। इस मौके पर भजन कीर्तन के माध्यम से बापू के भक्तों ने उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना भी की। धरना स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया, जिसके माध्यम से बापू की रिहाई को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि बापू आसाराम ने अपना सारा जीवन सामाजिक हित में लगा दिया फिर भी आज उनके स्वास्थ्य की इतनी गंभीर स्थिति में भी उन्हें उचित इलाज के लिए किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने तमाम लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि पोक्सो एक्ट व गैंगरेप की धारा में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को पहले स्वास्थ्य के आधार पर और बाद में बेटी की शादी के लिए बेल दी गई थी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पहलवान सुशील कुमार, दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक आदि लोगों को हफ्तों हफ्तों महीनो महीनो के लिए राहत दी गई थी। ऐसे तमाम अपराधियों को स्वास्थ्य के दृष्टिगत पैरोल अथवा बेल मिल जाती है किंतु 11 वर्षों से जेल में बंद जीवन मौत से जूझ रहे संत आसाराम बापू को राहत क्यों नहीं दी जा रही है। धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई कि बापू जी को उनके उचित उपचार हेतु तुरंत ही राहत दी जानी चाहिए एवं उनके मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए बापू जी की उम्र और वृद्धावस्था को देखते हुए उनकी जल्द रिहाई हेतु उचित कदम उठाने चाहिए।
No Previous Comments found.