टूंडला नगर में अवैध रूप से चल रही ईट मंडी पर अब तक नहीं किसी की नजर
टूंडला : टूंडला के मोहम्मदाबाद स्थित जैन कोल्ड के बराबर में ईट मंडी संचालक ने किया सर्विस रोड पर अवैध कब्जा मंडी को छोड़ सर्विस रोड पर खड़े करें जाते हैं ईंटों से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली जिससे लोगों को आवागमन में उठानी पड़ती है परशानियां वही ईटों से लदे ट्रैक्टर खड़े होने की वजह से NHAI की संपत्ति को भी पहुंच रही हानि वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है अवैध रूप से चल रही यहां पर ईट मंडी जिसकी शिकायत पूर्व में एसडीएम टूंडला से की जा चुकी है यहां पर अवैध रूप से चल रही ईट मंडी ने सर्विस रोड पर कर रखा है अवैध कब्जा जिला फिरोजाबाद से कैमरामैनटायर सिद्दीकी जिला फिरोजाबाद से कैमरामैन ताहिर सिद्दीकी के साथ बबलू
रिपोर्टर :फरमान
No Previous Comments found.