नवागत एसडीओ सतीश चंद्र यादव ने कार्यभार संभाला विघुत कर्मियों को दी चेतावनी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही
आगरा : विघुत निगम के तेजतर्रार एसडीओ सतीश चन्द्र यादव ने अछनेरा विघुत उपखंड कार्यालय का कार्यभार संभाला कार्यभार संभालते ही एक्टिव मोड में नजर आयें। विघुत विभाग के एसडीओ सतीश चन्द्र यादव ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर जनता जनार्दन के साथ अच्छा व्यवहार नही किया तो कर्मचारियों की खैर नही। एसडीओ सतीश चंद्र यादव ने विघुत कर्मियों को साफ निर्देश दिए हैं। कि भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। विघुत उपभोक्ताओं से भी उन्होने अपील की अगर कोई समस्या हैं। तो सीधे कार्यालय आकर बेझिझक होकर समस्या को बतायें तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं से कहाँ विघुत विभाग का भी सहयोग करें विघुत बिल समय-समय पर भुगतान करें।एसडीओ ने बताय उन्के यहाँ 24 घंटे जनता जनार्दन व पीडितों के लिए दरवाजा खुला है। कोई समस्या हो बिजली से सम्बन्धित तो मोबाइल फोन के माध्यम से भी संपर्क करें। कार्यभार संभालने के दौरान अवर अभियन्ताओं के भी नवागत एसडीओ ने पेंच कसें जनता-जनार्दन के साथ व्यवहार बनाकर रखे अवर अभियन्ता समस्या को हल समय समय पर करें जहाँ तक हो उपकेंद्र पर ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण हो जाए। उपभोक्ताता की बार बार शिकायत आई तो कार्यवाही की जाएंगी। एसडीओ सतीश चन्द्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान उक्त बाते अछनेरा उपखंड कार्यालय पर कार्यभार संभालने के दौरान कही।
ब्यूरो रिपोर्ट
No Previous Comments found.