विद्युत विभाग से दिन में बिजली देने की गुहार लोक दल के महासचिव की कोहरा को देखते हुए गुहार
![](news-pic/2025/January/12-January-2025/b-agra-120125154012.jpeg)
आगरा : ठंड पर राष्ट्रीय लोक दल के जिला महासचिव ने जताई चिंता फसलों में होगा नुकसान राष्ट्रीय लोक दल के जिला महासचिव राजू परमार ने बताया ठंड अधिक होने के कारण सरसों और आलू की फसल में भारी मात्रा में नुकसान है। अगर इसी हिसाब से ठंड पड़ती रही तो सरसों और आलू की फसल को भारी मात्रा में नुकसान होगा किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएगा राष्ट्रीय लोक दल के जिला महासचिव राजू परमार ने विद्युत विभाग से गुहार लगाई है। नलकूप की बिजली किसानो के लिए रात की बजाय दिन में दी जाए जिससे किसान सिंचाई कर सके अपनी फसलों की ठंड में आलू में पानी की सिंचाई के लिए जरूरत होती है।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.