ब्लॉक प्रमुख पति व प्रतिनिधि ने किया विद्यालय का निरीक्षण
आगरा : विकासखंड एत्मादपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ब्लॉक प्रमुख पति व प्रतिनिधि अवधेश सिंह उर्फ रामू पहुंचे थे तभी उन्होंने विद्यालय में मिडे मील के तहत बच्चे भोजन कर रहे थे तभी उन्होंने देखा के भोजन सही बना है या नहीं खुद भोजन खाया और जो भोजन में कमी थी उसको लेकर रसोइयों से बात करते हुए कहा के भोजन की क्वालिटी अभी सही नहीं है भोजन बढ़िया बनना चाहिए।
रिपोर्टर : विष्णु बघेल
No Previous Comments found.