अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने लखनऊ में लगाया रक्तदान शिविर
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने लखनऊ में लगाया रक्तदान शिविर
रक्तदान महादान है क्योंकि मानव शरीर में रक्त ही ऐसा तत्व है जिसका कोई विकल्प ही नहीं है। और जब किसी इंसान की कोई सर्जरी होती है तो वो सर्जरी बिना रक्त के संभव ही नही। धनवान लोग तो रक्त अलग ब्लड बैंक से खरीद लेते हैं पर जो गरीब वर्ग है उसके लिए तो जो रक्तदान करने वाले लोग है वहीं साक्षात भगवान् है। रक्तदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें लोग अपना रक्त अन्य लोगों के भले के लिए दान करते हैं। लोगों के द्वारा रक्तदान करके स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने वालों और अन्य मरीजों की मदद की जा सकती है।
इसे महान प्रथा कहे या व्यवस्था पर इसका चलता रहना बहुत जरुरी है। इसी पुण्य व्यवस्था की कड़ी में गुरूवार 2 जनवरी को केजीएमसी के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे सैंकड़ो की संख्या में कुशवाहा समाज के लोग रक्तदान करने पहुंचे। इस मौक्रे पर 155 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा इस तरह के शिविर लगते रहने चाहिए क्योंकि वंचित वर्ग के लिए सरकारी व्यवस्था ही बड़ा सहारा होती है। इस मौके पर लोगों में उत्साह बढ़ाते हुए अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष और वरिष्ठ बसपा नेता आलोक कुशबाहा ने कहा कि इस शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इतना उत्साह बताता है कि भले ही आज की कुछ सियासतदार पार्टियां नफरत फ़ैलाने में लगी हुई हो पर इंसानियत आज भी जिन्दा है। आज भी रक्त की यूनिट पर या पैकेट पर किसी का नाम और जाति धर्म नहीं लिखा जाता। इसलिए ही तो रक्तदान महादान कहलाता है और ये महादान हर समुदाय का व्यक्ति उत्साह और जिम्मेदारी के साथ करता है। इस मौके पर पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के साथ साथ बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No Previous Comments found.