गाजियाबाद में साथ दिखे यूपी के दोनों लड़के, बताया क्या है प्लान!

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार आज थम जाएगा...जी हां आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है...औऱ आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के दोनों लड़के साथ आए हैं...आप लोग समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं...जी हां कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की, जिन्होंने यूपी में भाजपा को हराने के लिए एक साथ गठबंधन किया है और साथ मिलकर मोदी का किला ढहाने की रणनीति बनाई है...इसी के चलते दोनों नेताओं ने आज गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा...गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी के सफाए का दावा करने के साथ ही दोनों ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 400 पार नहीं, बल्कि 400 हार होने जा रही है...वहीं जब मीडिया से राहुल गांधी से अमेठी छोड़ वायनाड से चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो राहुल ने क्या कहा, देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में,... 
  
लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक की सहयोगी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने आज यूपी के गाजियाबाद में संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की... इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला...राहुल गांधी से जब अमेठी छोड़ वायनाड से चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसा और इसे बीजेपी वाला सवाल बता दिया...

इस दौरान अखिलेश यादव भी भाजपा पर हमला बोलने में पीछे नहीं रहे...अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है। इस बार बीजेपी को गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन सफाया करने जा रहा है...बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गया है...लूट और झूठ बीजेपी का नारा बन गया है...अब देश की जनता आने वाले चुनाव में बदलाव चाहती है...

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और बीते दिन एक मीडिया को दिए इंटरव्यू को लेकर कहा कि वो एक स्क्रिपटेड इंटरव्यू था..वहीं जब अखिलेश यादव से उनके घोषणापत्र के बारे में पूछा गया कि उनकी पार्टी का घोषणापत्र कांग्रेस के घोषणापत्र से कितना अलग है तो अखिलेश ने क्या जवाब दिया, 

देखा जाए तो कांग्रेस और सपा भाजपा को हराने और यूपी पर कब्जा जमाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, राहुल गांधी हो या फिर खुद अखिलेश यादव दोनों खुद भी जानते हैं कि यूपी में भाजपा को हराना कोई आसान काम नहीं है, ये टेढ़ी खीर के बराबर है...यूपी बीजेपी का गढ़ कहा जाता है...खासकर जब से सीएम योगी यहां के मुखिया बने हैं उसके बाद से भाजपा की स्थिति यूपी में और ज्यादा मजबूत हुई है...यहीं कारण है कि अखिलेश और राहुल को डरा सता रहा कि कहीं इस बार भी सत्ता उनके हाथ से न निकल जाए...तभी यूपी के दोनों लड़के मोदी का किला ढहाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं, अब कांग्रेस का पंजा और अखिलेश की साइकिल यूपी में कितना चल पाती है ये तो आने वाले चुनावी नतीजे ही बताएंगे...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.