अखिलेश यादव ने चौथी बार कन्नौज लोकसभा सीट से भरा नामांकन
राजनीति में 48 घंटे का वक्त बहुत बड़ा होता है...सियासत का ये सबक कन्नौज से चुनाव लड़ते-लड़ते रह गए तेज प्रताप से बेहतर कौन जानेगा? जिन्हें हटाकर अब खुद अखिलेश यादव कन्नौज की लड़ाई में उतर गए हैं...कल दोपहर अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने का संकेत दिया और शाम होते-होते समाजवादी पार्टी ने एक और सीट पर उम्मीदवार बदल दिया...वहीं आज सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार अखिलेश यादव ने चौथी बार कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया...बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर पहले अखिलेश यादव के चुनावी मैदान में न उतरने की घोषणा की गई थी...हालांकि, बाद में कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण उन्हें अपने निर्णय को बदलना पड़ा...अब उनकी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक से सीधी टक्कर होगी...सुब्रत पाठक ने भी गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किया है...
जाहिर साल 1999 से 2019 तक कन्नौज सीट पर मुलायम परिवार का ही कब्जा रहा है...साल 1999 में मुलायम सिंह यादव कन्नौज की सीट से चुनाव लड़े थे...मुलायम सिंह के बाद एक उपचुनाव और दो लोकसभा चुनाव में इस सीट से 3 बार अखिलेश यादव ने फतह हासिल की...2014 में अखिलेश ने ये सीट डिंपल यादव को दे दी, जहां मोदी लहर के बावजूद वो यह सीट बचाने में कामयाब रहीं लेकिन 2019 में सुब्रत पाठक ने डिंपल को हराकर समाजवादी पार्टी के इस गढ़ में सेंध लगा दी...ऐसे में इस बार कन्नौज का ये चुनावी युद्ध देखने में काफी दिलचस्प होगा...
No Previous Comments found.