इगलास नगर में बिना परमीशन हुआ भोले बाबा का सत्संग

इगलास :   अलीगढ़ जनपद की तहसील व नगर इगलास में साकार विश्व हरि (भोले बाबा) का सत्संग बिना परमीशन होने की खबर पाकर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक मय हमराह मौके पर पहुंचे जहां सत्संग के आयोजकों से सत्संग होने की प्रशासनिक स्वीकृति लिए जाने के संबंध में पूछा गया तो आयोजकों ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने कह दिया है। परमीशन की कोई आवश्यकता नहीं है। पुलिस उपाधीक्षक व इंस्पेक्टर से मैं कह दूंगा। थाना के उपनिरीक्षक ने आयोजकों से इंस्पेक्टर साहब से मिल लेना यह कह कर चले गए और सत्संग चलता रहा।

इगलास नगर में मथुरा मार्ग पर स्थित श्री अग्रसेन वाटिका परिसर में रविवार को सुबह करीब 11 बजे साकार विश्व हरि/ भोले बाबा के सेवादार एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सत्संग का आयोजन तो रख दिया लेकिन सत्संग कराए जाने के संबंध में प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गई। बिना स्वीकृति के सत्संग होने की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई। बिना स्वीकृति सत्संग कराए जाने की सूचना पर कोतवाली के उपनिरीक्षक बद्रीराम मय हमराह मौके पर पहुंचे और वहां सत्संग के आयोजक ओम प्रकाश पुत्र सम्मेर सिंह निवासी भरतपुर व भूपेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी व्यौहरा व चंद्रपाल आदि को बुलाकर पूछताछ की गई कि सत्संग कराए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति ली गई है तो आयोजकों ने कहा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने कह दिया है कि आप लोग सत्संग करो मैं पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह से कह दूंगा। और वह सत्संग में भी आ रहे हैं उनके स्वागत की तैयारी भी कर ली गई है। थाना के उपनिरीक्षक बद्रीराम सत्संग के आयोजकों से यह कहकर चले गए कि इंस्पेक्टर साहब से मिल लेना।

 रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.