विद्युत लाइन का तार बैण्ड की ढकेल से छुबने से बैण्ड कर्मचारी की हुई मृत्यु

इगलास-   थाना गोण्डा क्षेत्र के गांव रफ़ायतपुर से थाना इगलास क्षेत्र के गांव हरिरामपुर में बरात आई थी,  बरात चढ़ने के बाद बैण्ड के कर्मचारी बैण्ड की ढकेल को ढकेलते हुए जा रहे थे। कि ग्यारह हजार की विद्युत लाइन का तार बैण्ड की ढकेल से  छुब गया और करेंट आने से कई लोग करेंट की चपेट में आ गए। जिन्हें उपचार के लिए बांगला अस्पताल हाथरस भेजा गया। जहां एक ने दम तोड दिया तथा अन्य लोगों को मैडिकल कॉलेज अलीगढ़ भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना गोण्डा क्षेत्र के गांव रफ़ायतपुर से थाना इगलास क्षेत्र के गांव हरिरामपुर में बरात आई थी, शादी समारोह में भारत बैण्ड आया था, गांव में ग्यारह हजार की लाइन नीचे लटकी थी, और खंबा गिरासू था। बरात चढ़ने के बाद बैण्ड के कर्मचारी बैण्ड की ढकेल को ढकेलते हुए जा रहे थे। कि ग्यारह हजार की विद्युत लाइन का तार बैण्ड की ढकेल से  छुब गया और करेंट आने से कई लोग करेंट की चपेट में आ गए। जिन्हें उपचार के लिए बांगला अस्पताल हाथरस भेजा गया। जहां विक्रम पुत्र अजीत सिंह निवासी वेलौठ (कलुआ)  ने दम तोड दिया तथा बाकी लोगों को मैडिकल कॉलेज अलीगढ़ भेज दिया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। 

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोगों द्वारा कई बार बिजली विभाग के लोगों को अवगत करा दिया है और लिखित में भी दे दिया है कि बिजली का खम्मा टूटा हुआ लग रहा है और लाइन भी बहुत नीची लटक रही है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बदले में कर्मचारी पैसे मांगते हैं और बोलते हैं कि इस्टीमेट बनबाओ ।


इंद्रजीत प्रेमी की रिपोर्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.