इगलास थाना क्षेत्र के गांव हस्तपुर में प्रधान द्वारा जमीनी विवाद में दलित को मारी गोली
इगलास : इगलास थाना क्षेत्र के गांव हस्तपुर प्रधान द्वारा जमीनी विवाद की रंजिश को मानते हुए एक जाटव को गोली मार दी । गंभीर स्थिति में स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। घटना गोली मारने अथवा अन्य तेज धारदार हथियार से की गई है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन जांच में जुटा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगलास से अलीगढ़ मार्ग पर करीब आठ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत हस्तपुर प्रधान बबलू जात ने किसी जमीनी विवाद की रंजिश मानते हुए गांव के ही चंद्रपाल सिंह जाटव को गोली मारी है या अन्य किसी तेज धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया है। जैसे ही कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.