पर्यूषण पर्व में कल्पसूत्र वाचन, महावीर जन्मोत्सव में पालनाजी व 14 श्वपना जी का चल समारोह निकाला
अलीराजपुर : चंद्रशेखर आजाद नगर में श्वेतांबर जैन समाज के महापर्व पर्यूषण के उपलक्ष में आज कल्पसूत्र वचन में भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन अंतर्गत कार्यक्रम में" त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की" जयकारों से सभी ने हर्ष उल्लास पूर्वक अक्षत डाल कर पालना जी झुलाए। भगवान की जन्म आरती की बोली बाबूलाल जी गंभीरमल जी जैन अध्यापक परिवार की रही, सुविधि नाथ जैन मंदिर में आरती की गई, एवं राजेंद्र उपाश्रय से पालना जी व 14 स्वप्न जयकारों के साथ नगर में चल समारोह के रूप में श्वेतांबर जैन समाज के महिला एवं पुरुष, बच्चे सभी जन निकले, चल समारोह पालना जी लाभार्थी योगेश कुमार बाबूलाल जी जैन के निवास पर पहुंचा एवं प्रभावना वितरण की गई। नगर में श्वेतांबर जैन समाज के स्वामीवत्सलय के लाभार्थी श्री वीरेंद्र कुमार जैन, राजेश कुमार, पल्लव (मेडिकलवाला) परिवार ने किया। श्वेतांबर जैन समाज पर्यूषण पर्व में तपस्या, कल्पसूत्र, केसर पूजा प्रतिक्रमण, आराधना, एवं भक्ति का दौर जारी है।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.