स्वच्छता एवं जल स्रोतों के रखरखाव एवं स्वच्छ करने के लिए आगामी दिवसों में कई गतिविधियों का आयोजन करेंगे - कलेक्टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल अलीराजपुर में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आगामी दिवसों में होने वाली स्वच्छता अभियान की रूपरेखा तैयार कर जिलेवासियों का स्वच्छता के लिए जागरूक करना है इस दौरान उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सर्वप्रथम खुद से उसके बाद परिवार के साथ स्वच्छता की शुरुआत करें । जिस तरह से हर व्यक्ति अपने घर आंगन को स्वच्छ रखता है उसी प्रकार वह ये प्रण लेवे की वे अपने आस पास के क्षेत्र पर गंदगी न करें न किसी को करने देवे तो निश्चित ही हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते है । जिले में स्वच्छता एवं जल स्रोतों के रखरखाव एवं स्वच्छ करने के लिए आगामी दिवसों में कई गतिविधियों का आयोजन करेंगे ।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जिले को स्वच्छ बनाने के प्रयास में जिला पंचायत द्वारा भी कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । साथ ही प्रयास किया जाएगा की स्वच्छ ग्राम पंचायत के लिए प्रत्येक ग्रामीणों तक पहुंच कर उन्हे स्वच्छता के महत्व की जानकारी देकर शपथ दिलवाई जाए ।
 
अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार इंदौर शहर स्वच्छता में प्रति वर्ष नंबर वन रैंक प्राप्त कर रहा है उसी प्रकार हमारे प्रयास से हम लोग भी अलीराजपुर को नंबर वन नगर पालिका का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे ।

इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए श्री धर्मेन्द्र सोलंकी स्वच्छता प्रभारी , इकबाल हुसैन सहायक दरोगा , श्री गौतम सोलंकी , श्री अक्षय ,श्री क्रिश डुडवे  का कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं श्री सिंह द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया ।इस दौरान प्रभारी सहायक आयुक्त श्री संजय परवाल , नगर पालिका अधिकारी श्री कमल मुजाल्दे , जन अभियान परिषद अधिकारी श्री दीपक जगताप जनपद पंचायत आदि कार्यालय अधिकारी सहित छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। ।कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र तंवर एवं आभार  डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल द्वारा माना।

 

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.