गरबा पांडाल में गायिका से अभद्र व्यवहार
अलीराजपुर : गरबा पांडाल में गायिका से अभद्र व्यवहार करने वाले के विरोध में गरबा समिति ने ज्ञापन दियामध्य प्रदेश जिला अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में कालिका माता मंदिर प्रांगण में चल रहे गरबे के दौरान शासकीय आवास में रह रहे एक युवक द्वारा गरबा गायिका से अभद्र व्यवहार कर विवाद उत्पन्न किया गया, ज्ञात रहे पूर्व में भी नशे की हालत में उक्त व्यक्ति अशांति फैल चुका है,आज ज्ञापन समिति के सदस्यो ने उपस्थित होकर प्रशासनिक अधिकारियों को दिया व उचित कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.