फ़र्ज़ी मुकदमा में पत्रकार अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की निंदा किया
अम्बेडकरनगर : टाण्डा के पत्रकारों ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी टांडा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजते हुए कानपुर पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी मुकदमा में पत्रकार अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की निंदा किया है। संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा व टाण्डा प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि बढ़ते अपराध पर रोक लगा पाने में असफल कानपुर पुलिस द्वारा पत्रकारों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से फ़र्ज़ी मुकदमा बना कर उनको हैरान व परेशान किया जा रहा है।
संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष फखरे आलम खान ने बताया कि कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रह चुके लोकप्रिय पत्रकार अवनीश दीक्षित पर कानपुर पुलिस ने फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कर रॉकेट की तरह तेज़ी दिखाते हुए रात्रि में गिरफ्तार कर भोर में 3:30 बजे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। श्री अवनीश पर प्रातः 08 बजे डकैती डालने का आरोप है जबकि उनके सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि सुबह 10:30 बजे तक वो घर पर ही मौजूद थे।पत्रकारों ने कानपुर पुलिस की उक्त कार्यवाही की अम्बेडकर नगर घोर निंदा का प्रस्ताव पास किया।
टाण्डा प्रेस क्लब अध्यक्ष आज़म अंसारी ने कहा कि उक्त मामले में पत्रकार अवनीश दीक्षित को तत्काल रिहा कर मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया जाए और फ़र्ज़ी साजिश रचने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए चौथे स्तम्ब की गरिमा को बचाने का प्रयास किया जाए। उक्त मौके पर संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष फखरे आलम खान, टाण्डा प्रेस क्लब अध्यक्ष आज़म अंसारी, सत्य प्रकाश मौर्य, हेलाल अशरफ, सरफ़राज़ अहमद, के.के कसौधन, अब्दुल माबूद, राम कुमार सोनी, सुनील कुमार सिंह, एसपी पांडेय, संदीप जायसवाल, मो.राशिद, जगदम्बा प्रसाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : संदीप जायसवाल
No Previous Comments found.