अनूपगढ़ पुलिस विभाग द्वारा साइबर फ्रॉड के विरुद्ध करवाई लोगों को सावधान रहने का आवाहन

अनूपगढ़ : परिवादिया श्रीमती संगीता पत्नी श्री ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 10 अनूपगढ़ पुलिस थाना अनपूगढ जिला अनूपगढ़ में इस आशय की दर्ज पेश कि "इंस्टाग्राम पर मुझे Work From Home के नाम पर विडियो दिखाकर टेलिग्राम पर लिंक के जरिए मेरे से 43,000 रूपये का साईबर फ्रॉड कर लिया" वगैरा वगैरा परिवाद प्राप्त हुई। उक्त रिपोर्ट पर श्री रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढ के निर्देशानुसार साईबर पोर्टल पर प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार श्री अनिल कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना अनूपगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना अनूपगढ के साईबरपोर्टल पर कार्यरत श्री दिनेश कुमार कानि. 1177 को परिवाद पर कार्यवाही करने के उचित निर्देश दिये गये। जिस पर श्री दिनेश कुमार कानि. 1177 द्वारा साईबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद का अवलोकन कर परिवादी के खाते से स्थानान्तरित हुई राशि का पाथ ट्रेस किया जाकर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करते हुये परिवादी के साथ फ्रॉड हुये 41,000 रूपये की राशि Bank Of Baroda And HDFC Bank में होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की। उक्त होल्ड शुदा राशि 41,000 रूपये Bank Of Baroda And HDFC Bank द्वारा परिवादी के खाते में रिफंड करवाए गए। फ्रॉड राशि रिफंड करवाने पर प्रार्थी ने पुलिस थाना अनूपगढ का आभार जताया। परिवादी श्री दलीपसिहं पुत्र चेत सिहं निवासी 4 एपीएम अनूपगढ़ पुलिस थाना अनपूगढ जिला अनूपगढ़ में इस आशय की पेश कि "मुझे इन्टरनेशनल नंबर से कॉल कर के मेरा रिश्तेदार बनकर मुझे 9 लाख 45 हजार 436 रूपये की फर्जी रूप्ये की रसीद भेजकर मेरे से 50,000 रूपये का साईबर फ्रॉड कर लिया" वगैरा परिवाद प्राप्त हुई। जिस पर श्री अनिल कुमार पुनि, थानाधिकारी पुलिस थाना अनूपगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना अनूपगढ़ के साईबरपोर्टल पर कार्यरत श्री दिनेश कुमार कानि को परिवाद पर कार्यवाही करने के उचित निर्देश दिये गये। जिस पर श्री दिनेश कुमार कानि द्वारा साईबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद का अवलोकन कर परिवादी के खाते से स्थानान्तरित हुई राशि का पाथ ट्रेस किया जाकर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करते हुये परिवादी के साथ फ्रॉड हुये संपूर्ण 50,000/ रूपये की State Bank Of India मे होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की। उक्त होल्ड शुदा राशि 50,000 रूपये State Bank Of India द्वारा परिवादी के खाते में रिफंड करवाए गए। फ्रॉड राशि रिफंड करवाने पर प्रार्थी ने पुलिस थाना अनूपगढ का आभार जताया।

रिपोर्टर : हेमंत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.