अनूपगढ़ जिले की 59 स्कूलों में स्थापित होंगे स्मार्ट क्लासेस

अनूपगढ़ - राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरुवार को व्यापार मंडल अनूपगढ़ में युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संतोष बावरी रही। रोजगार उत्सव में अनूपगढ़ जिले के 47 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए साथ ही उनको वेलकम किट प्रदान किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री का बधाई संदेश, लोक सेवकों के कर्तव्य व दायित्व,पेन,डायरी व बैग प्रदान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को साइकिल वितरित की गई प्रतीकात्मक रूप में 15 छात्रों को साइकिलें वितरित की गई।  वहीं जिले की 3000 छात्रों को साइकिलें मिलेगी। साइकिल मिलने पर छात्रों ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को 50 टैबलेट बांटे गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 50 छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने के लिए व्यावसायिक टूल किट भी प्रदान किए गए । जिले के 2153 छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक टूल किट वितरित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा ई पाठशाला का शुभारंभ, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान वह विद्या समीक्षा केंद्रों का शुभारंभ किया गया । अनूपगढ़ जिले में 59 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस स्थापित होगी । जिससे बोर्ड कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अध्ययन में सुविधा मिलेगी । ई पाठशाला के माध्यम से कक्षा 10 व 12 के लिए लाइव क्लासेस चल जाएंगे जिसमें शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा वहीं छात्र विषय विशेषज्ञों के द्वारा अध्ययन कर पाएंगे कार्यक्रम में उपसभापति सतपाल मुंजाल, एसडीम सुरेश राव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र जोईया, सीएमएचओ डॉ गिरधारी लाल मेहरड़ा, आरसीएचओ डॉ रमेश कुमार, डीईओ जितेन्द्र बठला सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर - हेमंत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.