साइबर तो के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस द्वारा करवाई साईबर ठगी के 55,000/ रूपये रिफंड
अनूपगढ़ : घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 30.11.2024 को परिवादी श्री रवि कुमार पुत्र श्री प्रभुदयाल नागपाल निवासी वार्ड नंबर 25 अनूपगढ पुलिस थाना अनपूगढ जिला अनूपगढ में इस आशय की दर्ज करवाई कि दिनांक 28.11.2024 को मेरे बच्चे से मेरा फोन कहीं गिर गया और दिनांक 30.11.2024 को जब मैनें खाता चैक करवाया तो मेरे एयू बैंक के खाते से 50-50 हजार रूपये के 2 ट्रांजेक्शन किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने खाते में भेजकर कुल 1,00,000/ रूपये निकाल लिए है वगैरा वगैरा परिवाद प्राप्त हुई जिसमें कार्यवाही करते हुए श्री दिनेश कुमार कानि द्वारा साईबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद का अवलोकन कर परिवादी के खाते से स्थानान्तरित हुई राशि का पाथ ट्रेस किया जाकर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करते हुये परिवादी के साथ फ्रॉड हुये 1 लाख रूपये में से 55,000 रूपये की राशि Bank Of Baroda (Including Vijay Bank) मे होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की। तत्पश्चात परिवादी द्वारा माननीय न्यायालय में परिवाद पेश कर होल्ड राशि रिफंड करवाने बाबत पेश किया जिस पर दिनाक 11.12.2024 को श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजि. अनूपगढ़ द्वारा उक्त होल्ड शुदा राशि 55,000 रूपये Bank Of Baroda (Including Vijay Bank) से परिवादी के खाते में रिफंड करवाने बाबत आदेश प्रदान किए गए। जिस पर नोडल ऑफिसर बैंक ऑफ बडोदा को पत्र भेजकर दिनाक 13.12.24 को 55,000/ रूपये परिवादी के खाता में रिफंड करवाई गई। फॉड राशि रिफंड करवाने पर प्रार्थी ने पुलिस थाना अनूपगढ़ का आभार जताया।एडवागजरी- ऑनलाईन साईबर फॉड का शिकार होने पर तत्काल साइबर काइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर अथवा नेशनल साईबर काईम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये। किसी अनजान लिंक को ऑपन ना करे जागरूक बने और अपने आस पास के लोगो को साईबर फॉड से बचने के लिये जागरूक करे।
रिपोर्टर : हेमंत कुमार
No Previous Comments found.