अरमान मलिक ने आशना संग लिए सात फेरे
नया साल 2025 की शुरूआत होते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशियों की बारिश होने लगी है.पहले तो सबने अच्छे से मस्ती करते न्यू इयर को इंजॉय किया. फिर अभी एक ओर गुड न्यूज सामने आई है कि, अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली. अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जो चंद मिनटों में ही वायरल हो गई हैं. अरमान मलिक ने फेमस इन्फ्लुएंसर संग सात फेरे लिए हैं, दोनों की शादी की पहली झलक देखकर उनके चाहने वाले खुश हो गए हैं. कपल को सोशल मीडिया पर जमकर फैंस बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अरमान मलिक फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिंगर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी रचा ली है. अरमान ने नए साल के खास मौके पर अपनी लाइफ की नई शुरुआत की है और खुद फैंस के साथ अपनी वेडिंग फोटोज भी शेयर की हैं. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, ‘तू ही मेरा घर.’
बता दें कि अरमान मलिक ने आशना से 8 अगस्त 2023 को सगाई की थी. अरमान और आशना की इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी गई थीं. शादी से पहले सिंगर अरमान मलिक ने आलीशान घर भी खरीदा था, जहां से उन्होंने आशना के साथ अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की थीं.
No Previous Comments found.