मेरा भी बैंक अकाउंट खाली है, चाहता तो करोड़ों कमा लेता- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा दावा किया है. हिसार में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आप के बिना सरकार नहीं बनेगी.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा, ''आज हिसार में जितने भी उम्मीदवार हैं, उसमें सबसे ईमानदार और शरीफ उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के संजय सतरोड़िया हैं. हरियाणा में AAP का ज़बरदस्त माहौल है. अगर मुझे जेल से जल्दी छोड़ दिया होता तो यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनती. हालांकि अब जो भी यहां सरकार बनेगी, वह AAP के बिना नहीं बनेगी. उस सरकार से आपके सभी काम कराने की जिम्मेदारी मेरी है. 

रा भी बैंक अकाउंट खाली है- अरविंद केजरीवाल 
उन्होंने आगे कहा, ''देश नहीं दुनिया के अंदर इतिहास है कि एक नई पार्टी बनी और एक साल के अंदर नई पार्टी ने सरकार बनाई. अगली बार तो दिल्ली वालों ने कमाल ही कर दिया. 70 में से 67 सीटें आई. मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ. बीजेपी को तीन और कांग्रेस को शून्य मिला. पांच साल में फिर हमने ऐसा काम करके दिखाया कि 70 में से 62 सीटें आई. मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया. मेरा भी बैंक अकाउंट खाली है, चाहता तो करोड़ों कमा लेता. सीबीआई, ईडी वालों ने सब चेक कर लिया.'' 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.