शराब नीति केस में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
दिल्ली के शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिरकार ED ने गिरफ्तारी कर लिया है. 10वें समन के बाद ED ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की. केजरीवाल को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद गुरुवार को ED की टीम शाम 7 बजे सीएम हाउस पहुंची. करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया. वहीं रात 11.03 मिनट पर ईडी केजरीवाल को सीएम आवास लेकर ईडी कार्यालय के लिए निकली. इस दौरान सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में केजरीवाल के समर्थक और मीडिया कर्मी मौजूद रहे.
वहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष भी सुनवाई होनी थी. लेकिन केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है. जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई. वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं. ईडी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति के गठन में सीधे तौर पर शामिल थे. केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खास लोगों का पक्ष लिया. अपराध की आय का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनावों के लिए किया गया था.
आपको बता दें इस केस में इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दिल्ली की शराब नीति केस में एक के बाद एक AAP नेताओं पर ED और CBI का शिकंजा कसता जा रहा है. इस केस में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. तब से वह तिहाड़ जेल में हैं. शराब नीति घोटाले में संजय सिंह का नाम पहली बार दिसंबर 2022 में सामने आया था. तब ईडी ने चार्जशीट में कारोबारी दिनेश अरोड़ा के बयान के हिस्से के रूप में आप नेता के नाम का उल्लेख किया गया था. दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीआरएस नेता और केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर चुकी है. अब अगर केजरीवाल पर लगे सभी आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो केजरीवाल को भी जेल के पीछे अपने दिन गुजारने होंगे.
No Previous Comments found.