मंत्री आशीष पटेल ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत सुल्तानपुर में किया पौधरोपण

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाभियान "एक पेड़ मां के नाम" जन अभियान 2024 के तहत शनिवार को सुल्तानपुर में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार,  प्रभारी मंत्री के रूप में इस अभियान की अगुवाई करते हुए पौधरोपण किया।

इस अवसर पर मंत्री आशीष पटेल ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए सभी उपस्थित लोगों को हरियाली बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए। इस पहल के माध्यम से क्षेत्रीय स्तर पर पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने और हरियाली को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.