जब विलेन की भूमिका में बने हीरो आशुतोष राणा....
CHANCHAL
सबके अपने सत्य हैं, सबके अपने झूठ.....कोई कहता लाभ इसे, तो किसी को लगती लूट "
यह पंक्तियाँ उस महान भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता, लेखक और टेलीविजन पर्सनालिटी की हैं, जिसने अब तक के अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं और सभी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को रुझाया हैं. हम बात कर रहे हैं आशुतोष राणा की जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया . जिनमे शामिल हैं लकीरें, धड़क , मुल्क, सिम्बा, सोनचिड़िया और भीड़ जैसी फिल्मे.
मगर क्या आप जानते हैं वो कौनसी फिल्म थी जिसमें इनको सबसे ज्यादा सरहाना मिली थी ? अगर नहीं ! तो हम बताते हैं., साल 1998 में तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्म‘दुश्मन’वो फिल्म थी जिसकी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया था. फिल्म में लीड स्टार कास्ट से ज्यादा लाइमलाइट आशुतोष ने बटोरी थी. उन्होंने अपने किरदार को इतना शानदार तरीके से निभाया था कि लोग उन्हें देखकर सिहर गए थे. आपको बताते चले की ‘दुश्मन’ में आशुतोष राणा ने मेन विलेन और साइकोपैथिक-किलर गोकुल पंडित की भूमिका निभाई थी. वहीं इस फिल्म में आशुतोष लीड स्टार कास्ट काजोल और संजय दत्त पर भारी पड़े थे. फिल्म के कई सीन में आशुतोष राणा का कोई डायलॉग नहीं था. फिर भी, वह अपने एक्सप्रेशनंस से दर्शकों के दिलों में सिहरन पैदा करने में कामयाब रहे थे.
आपको जानकर बेहद ही हैरानी होगी की ‘दुश्मन’आशुतोष की पहली फिल्म थी और इस फिल्म से ही वे बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे. इनके निभाए किदार ने लोगों को इतना दिल जीत लिया था, कीअलग- अलग फिल्मो के निर्देशकों ने इसी तरह के साइको-किलर किरदारों पर और फिल्में बनाना शुरू कर दिया था. इस फिल्म के उपरांत आशुतोष रना को कई फ़िल्मी अवार्ड से भी नवाज़ा गया जिसमे दुश्मन फिल्म के लिए निगेटिव रोल कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार, ज़ी सिने पुरस्कार, सैनसुई व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड भी मिला था.
No Previous Comments found.