अयोय्धा गैंगरपे मामले में, आरोपी का नहीं मैच हुआ डीएनए

BY CHANCHAL.. 

उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान का डीएनए मैच न होने पर अब समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है.  एक ओर जहां सपा मोईद खान के आवास पर बुलडोजर एक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं तो बीजेपी का कहना है कि हर अपराध के पीछे सपा के नेता होते हैं. वही खबर के सामने आते ही समाजवादी पार्टी के  सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'हमारे नेता अखिलेश यादव ने संदेह व्यक्त किया और मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की. राज्य और देश के मुसलमानों के प्रति सीएम (योगी आदित्यनाथ) की मानसिकता बहुत निराशाजनक है.'

आपकी जानकारी के लिए बता दे, यह मामल अगस्त 2024 का हैं, जहाँ 12 साल की नाबालिंग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद अहमद के नौकर और सह आरोपी राजू खान के सैंपल को पीड़िता के भ्रूण का डीएनए  से मैच कर गया था .अयोध्या में नाबालिग से रेप मामले में सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू खान पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था. इस मामले की जांच राम जन्मभूमि थाने के थाना इंचार्ज देवेंद्र पांडे कर रहे थे. कोर्ट ने दोनों आरोपियों की 25 दिन की रिमांड बढ़ा दी थी.

जिसकी खबर आते ही राजनितिक गुटों में हलचल मच गयी हैं. वही दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश के वरिष्ट नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी के पूरे क्रियाकलाप प्रदेश की जनता पहले से जानती है. प्रदेश में कोई भी घटना होती है तो समाजवादी पार्टी का कोई न कोई नेता उस घटना के पीछे होता है या उसमें शामिल होता है. जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही या उन्हें ताकत मिली तो अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.' 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.