शिक्षक समाज के लिए होता है पथ प्रर्दशक - रोली सिंह
अयोध्या : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट का 54 वां जनपदीय सम्मेलन एम पी एल एल आदर्श इंटर कॉलेज अयोध्या में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिपंअ प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित व नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया। एस एस वी इंटर कॉलेज के छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की। सम्मेलन में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह व संयोजक अनिल कुमार मिश्र ने माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर किया। सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि गुरुजनों के समक्ष मुझे उपस्थित होने का अवसर मिला यह मेरा सौभाग्य है। शिक्षक समाज के लिए पथ प्रर्दशक होता है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं इसके निस्तारण के लिए शिक्षकों की एक समिति बनाकर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा । आलोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए छात्रों के उत्कृष्ट चरित्र का निर्माण कर रहे हैं जो देश के लिए अत्यंत हितकारी है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ही बना हुआ है और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हम लोग सदैव तैयार रहते हैं। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि संगठन अपने संघर्षों के बल पर निरंतर उपलब्धियां को प्राप्त करता जा रहा है उन्होंने आवाहन किया कि इसी तरह एकत्रित व संगठित होकर किसी भी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। सम्मेलन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, दान बहादुर सिंह प्रधानाचार्य के के यादव प्रदेश महामंत्री घनश्याम तिवारी आदि मुख्य वक्ताओं ने संबोधित किया सम्मेलन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छः शिक्षक शिक्षिकाओं श्रीमती किरण सिंह सहायक अध्यापक आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,श्रीमती सुमन श्रीवास्तव सहायक अध्यापक बापु बालिका इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य भोपाल सिंह जनता इंटर कॉलेज जयसिंह मऊ, उदय नारायण तिवारी प्रवक्ता राजकरण इंटर कॉलेज अयोध्या ,ओम प्रकाश वर्मा प्रवक्ता आर डी इंटर कॉलेज सुचितागंज ,विनोद शंकर मिश्र सहायक अध्यापक एसएसबी इंटर कॉलेज अयोध्या को सम्मानित किया । अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह ने भारी संख्या में उपस्थित प्रधानाचार्य शिक्षकों शिक्षिकाओं के प्रति आभार वक्त करते हुए कहा कि एकत्रित रहिए संगठित रहिये आह्वान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
रिपोर्टर : राहुल पांडेय
No Previous Comments found.