ग्रामीण पत्रकारिता समाज सेवा का सशक्त माध्यम -बलराम तिवारी
अयोध्या : ग्रामीण पत्रकारिता समाज सेवा का सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा गांव में निवास करने वाले दलित शोषित वंचित तबके की आवाज और समस्या को ग्रामीण पत्रकार अपनी लिखने के माध्यम से सरकारों तक पहुंचाने का कार्य करता है, ग्रामीण पत्रकार तमाम प्रकार की विसंगतियां और समस्याओं का सामना करते हुए गांव और गली में जाकर वहां से खबरें निकालकर अपनी लेखनी के माध्यम से सरकारों के संज्ञान में लाने का काम करते हैं। उक्त विचार अमानीगंज बाजार में ग्रामीण पत्रकारिता के समक्ष समस्याएं विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के अध्यक्ष बलराम तिवारी ने व्यक्त किया। वरिष्ठ कवि और पत्रकार देवराज मिश्रा ने अपनी कविता के माध्यम से एक पत्रकार के सामाजिक जीवन और उसके संघर्ष का सजीव चित्रण करते हुए खूब तालियां बटोरी, क्रांतिकारी पत्रकार दल बहादुर पांडेय क्रांतिकारी ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता तलवार की धार के समान है जहां पत्रकार समाज और सरकार के बीच एक संदेशवाहक का काम करता है समाज की समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का पत्रकारिता एक सशक्त माध्यम है सच्चे अर्थों में एक पत्रकार ही एक सच्चा समाज सेवक भी है ,वरिष्ठ पत्रकार रमा निवास पांडेय ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और वह अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में प्राप्त बुराइयों विसंगतियों और लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए जाड़ा गर्मी और बरसात अनवरत लगा रहता है ,पत्रकार विजय पाठक ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीण और महानगरीय पत्रकारिता में अंतर को स्पष्ट किया और कहा कि एक और जहां महानगरों में चका चौंध के बीच पत्रकारिता एक फैशन और पैसा कमाने का धंधा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बिना वेतन के पत्रकार ग्रामीण भारत की समस्याओं को उजागर करने का काम कर रहे हैं । गोष्ठी में पत्रकार नंदकुमार तिवारी रामेंद्र भूषण पांडे गिरिजा प्रसाद शुक्ला दिनेश जायसवाल राहुल पांडेय आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया, गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय ने किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरज चौधरी उमाशंकर तिवारी, पत्रकार महेश तिवारी, योगेंद्र सिंह राजेश मिश्रा, ओंकार मिश्रा, सत्यनारायण तिवारी, सुनील तिवारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर गोष्ठी में मौजूद पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्रकार महासंगठन के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया और उन्हें बुके अंग वस्त्र व राम दरबार देकर उनका भव्य स्वागत किया।
रिपोर्टर : राहुल पांडेय
No Previous Comments found.