भाले सुल्तान क्षत्रियों की बैठक मां बैकुंठ धाम पर

अयोध्या - क्षेत्र के उमरा गांव स्थित बैकुंठी भवानी मन्दिर पर मकर संक्रांति के बाद पड़ने वाले प्रथम रविवार को भालेसुलतान क्षत्रियों की वार्षिक बैठक आयोजित की गई।जिसमें सामाजिक उत्थान एवं रीति नीति पर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता भालेसुलतान कल्याण समिति के अध्यक्ष राय भानु प्रताप सिंह व संचालन महामंत्री शिव दयाल सिंह ने किया। बैठक में कैप्टन देवनाथ सिंह,सत्यशरण सिंह,प्रदीप सिंह थौरी,प्रभात सिंह,हरिद्वार सिंह,ओंकार सिंह विभाकर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने,नशामुक्त समाज की स्थापना करने व शिक्षा पर जोर देते हुए स्वस्थ समाज की स्थापना पर बल दिया।इस अवसर पर दुर्गाबक्स सिंह,अभिमन्यु सिंह,हिन्देश सिंह,नंदकुमार सिंह,महेश नारायण सिंह,दुर्गेश सिंह,राज प्रताप सिंह,अवधेश सिंह,संतशरण सिंह,जगवंत सिंह,मुदित सिंह सहित काफी संख्या में भालेसुलतान क्षत्रिय मौजूद रहे।

रिपोर्टर आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.