मिल्कीपुर विधानसभा में पूर्व में हुई घटनाओं पर कहां थे अवधेश प्रसाद -अभय सिंह
अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी हर सन्निकट देखकर बौखला गई है, और अब उसे जिले की बहू बेटियों के साथ हुई घटनाओं में भी राजनीतिक स्वार्थ ढूंढना पड़ रहा है ,अयोध्या के शाहनवा गांव में 22 वर्षीय बेटी के साथ हुई दरिंदगी की पूरा जनपद निंदा करता है और घटना को कारित करने में शामिल रहे हब्शी दरिंदों के प्रति सख्त कार्रवाई चाहता है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 घंटे के अंदर दरिंदों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है तथा घटना का खुलासा कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद के पुत्र मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हैं जिनकी हार स्पष्ट दिखाई पड़ रही है जिसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए उन्होंने ओछी और घटिया राजनीति का परिचय दिया है। अयोध्या के सहनवा में बेटी के साथ हुई जघन्य कांड की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी और बेटी को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश और देश की सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, उसमें कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी
2 फरवरी को समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा किए गए विधवा विलाप और नौटंकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता अभय सिंह ने उक्त बात अपने महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं उन्होंने कहा कि हमारा गृह क्षेत्र अमानीगंज है और सन 2014 में जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अवधेश प्रसाद उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री थे पवन पांडे अयोध्या के विधायक थे उसे समय 15 दिनों तक लगातार पूरा खंडासा थाना क्षेत्र विरोध की आग में जलता रहा लोगों का आक्रोश यहां तक बढ़ा की खंडासा चौकी भी आग के हवाले कर दी गई सैकड़ो लोगों के ऊपर न्याय मांगने को लेकर किए गए आंदोलन में मुकदमे दर्ज किए गए ,तब अवधेश प्रसाद की संवेदना कहां मर गई थी अमानीगंज कांड में एक ब्राह्मण बेटी के साथ जिस तरह से हब्शी दरिंदों ने क्रूरतम घटना को अंजाम दिया उसको लेकर पूरा जिला आक्रोशित था। अमानीगंज की घटना में घटना के 8 दिन बाद अवधेश प्रसाद पीड़ित के घर पहुंचे थे जिसकी ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग आज भी मौजूद है उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि अभी रायपटी में हुई दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना में घटना की चौथे दिन गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ही इनको वहां से राजनीतिक रोटी सेकने से रोकते हुए बैरंग वापस कर दिया था। और अब यही अयोध्या की घटना पर घड़ियालों आंसू बहाकर अपने बेटे को चुनावी वैतरणी पार करवाना चाहते हैं जनता इस चुनावी स्टंट को समझ चुकी है और इनका असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है मिल्कीपुर की जनता आने वाली 5 तारीख को अपने मताधिकार का प्रयोग करके ऐसे नौटंकी बाज लोगों करारा जवाब देगी
भदरसा कांड पर भी इनका पीड़ित परिवार के साथ व्यवहार जग जाहिर है शशी हत्याकांड पर इनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला आपको बताते चलें कि शाहनवा में हुई घटना के बाद अवधेश प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में रोना शुरू कर दिया और पूरी समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने उनके इस वीडियो को एक हथियार और मुद्दे के रूप में प्रचारित किया था जिसमें अवधेश प्रसाद ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम लेकर और अपने पद से इस्तीफा देने तथा लोकसभा में मुद्दे को उठाने की बात कह कर सनसनी फैलाते हुए राजनीतिक लाभ लेने का पूरा प्रयास किया था अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी का चुनाव लड़ रहे हैं और यहां 5 तारीख को मतदान होना है ऐसे में प्रशासन हरकत में आ गया और 22 सदस्य पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सर्वेलेंस और अन्य माध्यमों से जांच करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया अब इसके बाद समाजवादी पार्टी मुद्दा विहीन हो गई है चुनाव के समय सपा के हाथ लगे इस मुद्दे की हवा निकल चुकी है वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अब अवधेश प्रसाद को उनके पुराने कृत्यों घेरना शुरू कर दिया है जिसका फिलहाल जवाब अवधेश प्रसाद के पास नहीं है।
रिपोर्टर : सुनील
No Previous Comments found.