धनंजय सिंह हलियापुर युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत

अयोध्या : हलियापुर क्षेत्र में युवा जुझारू कर्मठ इमानदार व शिक्षित हर क्षेत्र में अनुभव रखने वाले समाजसेवी श्री धनंजय सिंह जी युवाओं में उनकी पकड़ मजबूत है। क्षेत्र में सामाजिक उत्थान व दबे कुचले लोगों को न्याय व मदद के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं। धनंजय सिंह अपनी बात को उचित प्लेटफार्म  पटल पर रखने वाले वेवाक निष्पक्ष व निडर युवा समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। जहां भी किसी प्रकार की कोई समस्या क्षेत्र में हो लोग उनसे संपर्क करते हैं तो दिलो जान से व त्वरित न्याय के लिए स्वयं के खर्च से हर पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा तत्पर आगे रहते हैं। गत अभी कुछ ही वर्ष पूर्व हलियापुर क्षेत्र के 29 राजस्व गांव परिसीमन में छूट गए थे इसे उस समय के तत्काल डीएम एस राज लिंगम ने भी माना था। एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा धनंजय सिंह की अगुवाई में तैयार की गई थी। कई महीनो तक आंदोलन के बाद हम लोगों को न्याय की उम्मीद जगी थी। अथक प्रयास के बाद में नव श्रजित तहसील बल्दीराय के रूप में हमें मिला इसका श्रेय धनंजय सिंह को ही जाता है। उन्होंने सबको एकजुट किया। पूर्व में हमारा तहसील मुसाफिरखाना था हलियापुर ग्रामोत्थान सेवा समिति के माध्यम बैनर तले  आंदोलन किया गया बाद में  ग्रामोत्थान सेवा समिति भी मूल उद्देश्य से भटक कर उसमें कुछ संस्थापक सदस्यों द्वारा राजनीति शुरू कर दी गई जिसके कारण हम लोगों को ग्रामोत्थान सेवा समिति भी छोड़ना पड़ा था। फिर भी हम लोगों ने हार नहीं मानी संघर्ष में लगे रहे।जिसमें धनंजय सिंह की मुख्य अगुवाई थी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने भी सहयोग किया जिला मुख्यालय से मुसाफिरखाना की दूरी किसानों व गरीब मजदूरों को तहसील जाने में काफी दिक्कतें व किराया अधिक लगता था एक बड़ा आंदोलन किया गया था उसके बाद अथक प्रयास व समाज के सहयोग से सैकड़ो मीडिया के साथ सुल्तानपुर डीएम कलेक्टर का हम सभी ने घेराव किया डीएम के हाथ पांव फूल गए उन्होंने हमारे प्रतिनिधि म दोडल को अंदर बुलाया कार्यालय में उस वक्त रहे डीएम एस राज लिंगम ने माना कि परिसीमन में यह इलाके छूट गए थे उसके बाद पुनः जोड़कर बल्दीराय राय को तहसील का दर्जा दिया गया। मुख्य आंदोलन की अगुवाई में धनंजय सिंह का प्रथम नाम आता है। जबकि कानून गो सर्कल के 29 राजस्व गांव तहसील बल्दीराय राय में शामिल कराया गया। तहसील बनवाने को लेकर वहां पर आंदोलन की अगुवाई करने वाले धनंजय सिंह सहित पूरी टीमका एक सिलापट पट्टी तहसील मुख्यालय में लगना चाहिए था। लेकिन कास प्रशासन व राजनीतिक लोग ऐसा करवाते क्योंकि सभी पार्टियों को अपना-अपना समाज से वोट बैंक की राजनीति श्रेय लाभ लेना होता है। कि मैं भी अपने लेटर पैड के माध्यम से लेटर का आदान-प्रदान कराया तभी जाकर तहसील बनी ऐसी झूठी बातें कर सस्ती लोकप्रियता के तहत सभी राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेक रहे थे। क्षेत्र वासियों से अपील है। कहीं कोई भी समस्या हो तो आप धनंजय जी से संपर्क कर सकते हैं। तथा उचित रास्ता निकलेंगे और हमें आपको ऐसे युवा की जरूरत है कि जो हम पूरे समाज को बिना भेदभाव व जात-पात के सभी की मदद करें।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.