24 लाख दीयों से जगमग होगी राम की नगरी अयोध्या

प्रथम दीपोत्सव में जहां एक लाख 71 हजार दीपक जलाकर एक विश्व रिकॉर्ड बना तो वहीं दूसरे दीपोत्सव में तीन लाख दीपक जलाकर अयोध्या ने अपने ही रिकॉर्ड को पुनः तोड़ा था. अब एक बार फिर साथ में दीपोत्सव में 24 लाख दीपक जलाकर अवध विश्वविद्यालय के 25000 वालंटियर एक नया इतिहास रचेंगे. अयोध्या की 51 घाटों पर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. योगी सरकार इस बार भी अयोध्या में भव्य और ऐतिहासिक दीपोत्सव का आयोजन कर रही है. यूपी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार अयोध्या में 11 तारीख (यानि कल) को होने वाले दीपोत्सव में 21 लाख दीयों का रिकॉर्ड कामयाबी के साथ बने इसके लिए 24 लाख दीये जलाए जाएंगे. जिसके चलते रामनगरी में दीपोत्सव की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं. इसके लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं हैं. अयोध्या में दीपोत्सव पर इतिहास रचने की तैयारी है. 


24 लाख दीए से बनेगा विश्व रिकॉर्ड 

अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिवाली पर 24 लाख दीपक जलाकर अयोध्या के घाटों को रोशन करने की तैयारी शुरू कर दी है, यूनिवर्सिटी के वॉलंटियर्स ने बताया कि 'अयोध्या दीपोत्सव' को ऐतिहासिक बनाने के लिए राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर दिए जलाए जाएंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 लाख दीए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है.


पहली बार में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड हुई शामिल

इसके बाद प्रत्येक संस्करण के साथ दीपोत्सव की यह परिपाटी स्वर्णिम शिखर की ओर उन्मुख है. दूसरा संस्करण उत्सव की परिपाटी को शिखर प्रदान करने वाला बना. पूर्व के कार्यक्रमों का पूरी गरिमा से पालन किए जाने के साथ प्रज्ज्वलित दीपों की संख्या तीन लाख 11 हजार तक जा पहुंची और सर्वाधिक दीप जलने के साथ रामनगरी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुई.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.