चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधीन कोविड -19 के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत रहे फार्मासिस्ट कर्मियों की हो रही अनदेखी
बदायूं : अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार जी के दिशानिर्देशानुसार दिनांक 07/10/2024 को फार्मासिस्टों की समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा जी से अखिल फार्मासिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा,कोविड- 19 वैश्विक महामारी की रोकथाम व नियंत्रण हेतु व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत रिक्त अन्य संविदा पदों पर भर्ती हेतु कलेक्ट्रेट में हुए 17/08/2020 में पत्रांक संख्या- कोविड 19 / एच. आर/2020-21/5191 को मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से चयनित फार्मासिस्टों को पुन: प्रत्येक जनपदों (75) में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधीन कोविद-19 के अन्तर्गत. कार्यरत रहे फार्मासिस्टों की तैनाती के सम्बन्ध में!
(१) उक्त विषय में अवगत कराया गया, फार्मासिस्ट कर्मियों का चयन कीविड-19, प्रत्येक जिला चिकित्सालय ( कोविड-19 सेंटर) के लिए जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गाठित चयन समिति के माध्यम से मौखिक साक्षात्कार के माध्यम द्वारा चयन हुआ था।
2) फार्मासिस्ट कर्मियों ने कोनिङ-19 वैश्विक महामारी में उक्त दिनांक 02/09/2020 से 31/08/2021 तक करीब एक साल तक अपनी सेवाएं प्रदान की।
3. जो कि कोविड -19 वैश्विक महामारी की पहली लहर, दूसरी व तीसरी लहर उस समय की बहुत ही भयावह लहर थी उस समय फार्मासिस्ट ने डाक्टरों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सबसे आगे बढ़कर अपनी सेवायें लगातार दी:
(4) इसके बाद में जब कोविड काल समाप्त हो गया था तब फार्मसिस्ट कर्मियों को फंड (धन) की कमी का वास्ता देकर फामसिस्ट कर्मियों की सेवाए समाप्त कर दी गई
(5) जबकि फार्मासिस्ट कर्मियों ने ना तो नौकरी करने से रिजाइन दिया था और ना ही अपनी सेवायें देने से मना किया था।
(6) पत्र संख्या- 52/NP/COVID-19/HR-DHS OUT. EXT/2021-22/3149-4 दिनांक 27/8/2024 को शासन द्वारा कोविड़ महामारी के दौरान कोविड-19 ई०सी०. आर० पी० 1 के अन्तर्गत जनपदों में कार्यरत अस्थाई/अल्पकालिक/संविदा/ आउटसोर्स मानव संसाधन के पदों के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये तब फार्मासिस्ट कर्मियों को अनदेखा किया गया है जबकि फार्मासिस्ट ने कोविड-19 दौरान अपनी सेवाएं लगातार दी थी । 7. जबकि चिकित्सा स्वास्थय परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा उ.प्र. द्वारा जारी गाइड लाइन में यह स्पष्ट लिखा है कि कोविड- 19 महामारी के दौरान कार्यरत रहे कर्मियों को नौकरी में समायोजित किया जाए।
8. फार्मासिस्ट कर्मियों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी में अपनी सेवायें दी तब भी शासन द्वारा जारी पत्र में फार्मासिस्ट को अनदेखा किया गया है।
अत: संगठन शासन से विनम् निवेदन करता है कि जिन फार्मासिस्ट कर्मियों ने कोविड -19 वैश्विक महामारी के समय अपनी सेवाएं दी उन फार्मासिस्ट कर्मियों को नौकरी देकर समायोजित करने की कृपा करें,प्रमुख सचिव जी ने कहा कि जो आदेश शासन के द्वारा पारित हुआ है उसमें कोरना वारियर्स को ही प्रथमिकता दी जायेगी, इस अवसर पर अजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, विष्णु यादव मंडल अध्यक्ष, दुर्वेश पटेल मंडल उपाध्यक्ष, सुनील कुमार , रविन्द्र कुमार, सतेंद्र सिंह, राजेश राजपूत, आदि फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : शमसुल हसन
No Previous Comments found.