एमडीएम में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों की सूची तैयार करें।
बदायूँ परिषदीय विद्यालयों में बटने वाले मध्यान्ह भोजन में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों को चिन्हित कर सूची तैयार कराई जाए, जिससे अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
गुरूवार को विकास भवन स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षण कार्यों, अध्यापकों की उपस्थित, योजनाओं का क्रियान्वयन आदि कार्यो की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों के आपरेशन कायाकल्प के सभी मानक पूर्ण होना चाहिए। बतादें कि प्रत्येक सोमवार को विद्यालयों में फल तथा बुधवार को दूध वितरण होता है। डीएम ने निर्देश दिए कि जिला टास्क फोर्स एवं ब्लाक टास्क फोर्स इन दिनों में अवश्य विद्यालय का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यालय में दूध और फल का वितरण हो रहा है अथवा नहीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में जो कमियां पाई जाएं उनको खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से दुरूस्त कराई जाएं।
डीएम ने कहा कि किसी भी रसोईया का मानदेय अवशेष नहीं रहना चाहिए। उनका देय भुगतान समय से किया जाए। जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, ऐसे बच्चों की खण्ड शिक्षा अधिकारी सूची तैयार कर संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं जिससे उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जा सके। विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी में जागरूक सदस्यों का ही चयन किया जाए। बच्चों के हाथ धोने के लिए बनाए जाने वाले प्लेटफार्म की उंचाई बच्चों की लम्बाई के आधार पर निश्चित की जाए जिससे बच्चों को हाथ धोने में कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर समस्त एबीएसए, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.