भगीरथ घाट कछला पर हुआ गंगा उत्सव का भव्य आयोजन दीपोत्सव एवं गंगा आरती में उमड़ा जन सैलाब।
बदायूँ जिला गंगा समिति एवं प्रभागीय निदेशक बन विभाग के द्वारा गंगा घाट पर आम जन को गंगा स्वक्षता, गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः बिल्सी विधायक हरीश शाक्य जी के द्वारा नौका दौड़ का आयोजन हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके उपरांत गंगा घाट के किनारे रंगोली कार्यक्रम, दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता एवं निवर्तमान सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने मां गंगा के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रवजल कर गंगा उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति रही । संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन से ओडिसी नृत्य और मानो तो मैं गंगा मां हूं पर अपनी प्रस्तुति ने उपस्थित जन का मन मोह लिया।
समस्त प्रतिभागी छात्र एवं छात्रों को माननीय जिलाधिकारी महोदय निधि श्रीवास्तव जी के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रतीक चिन्ह स्मृति व प्रतीक चिन्ह देखकर के सम्मानित किया गया जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में दीप जलाकर डिपॉजिट का शुभारंभ किया गया एवं भव्य आरती की गई आरती की उपरांत उपस्थित जनसमूह के द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया आज के कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश लोनिया चौहान , अधिशासी अभियंता नगर पालिका अब्दुल सबूर, सीमा चौहान , ज्ञानेंद्र चौहान , अंकिता सिंह ,नीरज शर्मा जी सचिन उपाध्याय ,रजनी जी एवं विद्यालय ऊर्मिला सिंह चौथैया जुनियर स्कूल, नंन्हू मल जैन इंटर कॉलेज बिल्सी , एस के एल पब्लिक स्कूल बिल्सी , अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज उझानी, केदारनाथ इंटर कॉलेज एवं स्काउट गाइड के बच्चों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक तोमर जी ने किया। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.