डीएम की अध्यक्षता में तहसील सहसवान में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।

बदायूँ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 52 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर तहसील में सुशासन सप्ताह का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में राजस्व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने के लिए कहा। उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह ने बताया कि 19 से 25 दिसंबर तक तहसील में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफलतापूर्वक तहसील परिसर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के उपरांत उसको पोर्टल पर फीड किया जाता है। इस अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटाने, पेंशन की मांग, आवास की मांग सहित विभिन्न विभागों से कुल संबंधित 52 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.