डीएम ने किया पीसीएस परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण
बदायूँ : 21 दिसम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को अधिकारियों के साथ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केदो का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा,प्रवेश द्वार,केंद्र व्यवस्थापक कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था सीसीटीवी कैमरो को लगाने की व्यवस्था, अभ्यर्थियों की तलाशी के संदर्भ में,परीक्षा कक्ष आदि विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : शमसुल हसन
No Previous Comments found.